bell-icon-header
आगरा

AGRA NEWS : भाजपा नेता ने अपनी पार्टी के नेता पर कराया मुकदमा ,किया था यह काम

AGRA NEWS:आगरा में सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने पर भाजपा नेता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

आगराMay 23, 2023 / 12:43 pm

Avinash Jaiswal

सोशल मीडिया पर पोस्ट के चलते आरोपी बंटी पर मुकदमा दर्ज हुआ है

AGRA NEWS:आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में भाजपा नेता ने अपनी ही पार्टी के नेता पर आजाद समाजपार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दबंगई का आरोप लगाया है। आरोपी नेता पर भाजपा पार्षद और विधायक के सम्मान समारोह में खलल डलवाने और गलत आरोप लगाकर वीडियो वायरल किये जाने की शिकायत मिलने पर थाना रकाबगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
यह है पूरा मामला

थाना रकाबगंज क्षेत्रांतर्गत औलिया रोड नगला बिहावनी निवासी बंटी उर्फ भोले पुत्र लीलाधर भाजपा का कार्यकर्ता है। पीड़ित भाजपा नेता विजेन्द्र सिंह चौधरी का आरोप है कि बंटी क्षेत्र में आजाद पार्टी के नेतागणों राजा बाबू व भरत की शह पर आए दिन क्षेत्रीय लोगों को दबंगई दिखाकर उनसे जबरन चौथ वसूली करता है। अगर कोई भी विरोध करता है तो दबंग अपनी पार्टी के लोगों के साथ मिलकर क्षेत्रीय लोगों के साथ मारपीट व गाली गलौज शुरू कर देता है।
पार्षद और विधायक का कराया अपमान

पीड़ित ने बताया की अभी हाल में निकाय चुनावों के परिणाम आने के बाद वार्ड 41 से भाजपा से जीत कर आए जयदीप सौनकर सहित कई पार्षदों का स्वागत रखा गया था, उस कार्यक्रम में विधायक भी पहुंचे थे। दबंग बंटी ने अपने आजाद पार्टी के नेताओं संग मिलकर एक युवक को शराब पिलाकर उससे आयोजन में अभद्रता करवाई और वीडियो बनवाकर पीड़ित और स्थानीय लोगों के ऊपर गलत आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पंचायत में भी नहीं माना आरोपी

पीड़ित विजेंद्र ने बताया की वो समाज के चौधरी हैं ,बंटी द्वारा गलत पोस्ट करने पर उसके पिता से शिकायत की पर वो कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए ,बंटी भी पोस्ट डिलीट करने को राजी नहीं हुआ। पंचायत बुलाने पर वो पंचायत का फैसला भी नहीं माना। उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भाजपा की छवि को धुमिल करने का प्रयास किया। पीडित ने थाना रकाबगंज में तहरीर देकर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। पुलिस ने मामले की जानकारी करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Agra / AGRA NEWS : भाजपा नेता ने अपनी पार्टी के नेता पर कराया मुकदमा ,किया था यह काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.