scriptDirect Jobs in Agra: आगरा में 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 28 जून को होंगे इंटरव्यू, जानें क्या है योग्यता? | 300 people direct jobs in Agra selection done through interview in employment office recruitment on 28 June | Patrika News
आगरा

Direct Jobs in Agra: आगरा में 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 28 जून को होंगे इंटरव्यू, जानें क्या है योग्यता?

Direct Jobs in Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा के सहायक सेवायोजन निदेशक चंद्रचूड़ दुबे ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सीधी भर्ती की जाएगी। इसमें लगभग 300 लोगों को नौकरी मिलेगी।

आगराJun 26, 2024 / 02:39 pm

Vishnu Bajpai

Direct Jobs in Agra: आगरा में 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 28 जून को होंगे इंटरव्यू, जानें क्या है योग्यता?

Direct Jobs in Agra: आगरा में 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 28 जून को होंगे इंटरव्यू

Direct Jobs in Agra: उत्तर प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। ताजनगरी आगरा स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 28 जून को लगभग 300 लोगों को नौकरी मिलेगी। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। सहायक सेवायोजन निदेशक चंद्रचूड़ दुबे ने बताया कि इसमें हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन (rojgaarsangam.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एनसीएस पोर्टल ( ncs.gov.in) पर भी ऑनलाइन पंजीयन करवाकर 28 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में 28 को लगेगा मेला

सहायक सेवायोजन निदेशक चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया कि यह सीधी भर्ती क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा की जा रही है। इसके लिए 28 जून की सुबह 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय साईं का तकिया एमजी रोड स्थित परिसर में मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में निजी क्षेत्रीय नियोजकों द्वारा लगभग 300 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले सभी अभ्यर्थी शैक्षिक प्रमाणपत्रों और बायोडाटा सहित नियत तिथि और समय पर साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

अब ट्रेन में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, काशी-अयोध्या के लिए रोज चलेंगी 50-60 स्पेशल ट्रेनें

यहां जानिए कैसे करें आवेदन?

सहायक सेवायोजन निदेशक चन्द्रचूड़ दुबे ने बताया “रोजगार मेले में आने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले अपने ब्राउजर में rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल खोलें। इसके बाद ऊपर दाईं ओर जॉब आप्शन का चयन करें। साइन अप पेज पर सभी सूचनाएं भरकर सबमिट करने पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करें। इसके बाद मोबाइल नम्बर और पासवर्ड डालकर साइन-इन करें। विवरण पेज खुलने पर पर्सनल डिटेल, एड्रेस, फिजिकल डिटेल, कैरियर प्रोफाइल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, लैंग्वेज, अनुभव, स्किल आदि ऑप्शन दिखायी देंगे। सभी ऑप्शन भरकर एक बार चेक करें। उसके बाद अपने सारे डाक्यूमेंट अपलोड कर दें। इसके पश्चात सबमिट और लॉक बटन पर प्रेस करने से रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा।“

Hindi News / Agra / Direct Jobs in Agra: आगरा में 300 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 28 जून को होंगे इंटरव्यू, जानें क्या है योग्यता?

ट्रेंडिंग वीडियो