scriptवाराणसी का मशहूर बाटी-चोखा रेस्टोरेंट, जहां देशी अंदाज में मिलता है खाना | famous Baati Chokha restaurant in Varanasi in Teliyabagh | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी का मशहूर बाटी-चोखा रेस्टोरेंट, जहां देशी अंदाज में मिलता है खाना

वाराणसी में बाटी-चोखा का एक ऐसा रेस्टोरेंट भी है, जहां आप घुसेंगे तो कोई आपको सिल पर मसाले पीसते दिख जाएगा तो कोई चक्की पर गेंहू का आटा बनाते हुए। आइए जानें रेस्‍टोरेंट की खासियत…

वाराणसीFeb 05, 2023 / 02:43 pm

Sanjana Singh

baati.jpg

वाराणसी के तेलियाबाग में एक मशहूर बाटी चोखा रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट की खास बात यह है कि इसमें धनिया से लेकर आटे तक सब यहीं पर पीसे जाते हैं। यानी यहां कुछ भी पैकेट बंद इस्तेमाल नहीं होता है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी यहां के बाटी चोखा का स्वाद चखा। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए इस रेस्टोरेंट की तारीफ की है।

https://youtu.be/TRDbJ5e5AhA

यूपी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की रेस्टोरेंट की तारीफ
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “वाराणसी में बाटी चोखा रेस्टोरेंट विशिष्ट प्रकार के भोजपुरी व्यंजन परोसने वाला बेहतरीन केन्द्र है। इस रेस्टोरेंट में विगत 29 तारीख को भोजन करना बेहद अद्भुत अनुभव था। ग्रामीण परिवेश में परोसे गए भोजन में स्वाद के साथ ही पौष्टिकता का भी उत्कृष्ट समावेश देखने को मिला।”

 

baati2.jpg

‘रेस्टोरेंट में एंट्री करने पर गांव में आने जैसा लगता है’
यूपी मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में पारम्परिक तरीके से बाटी चोखा के साथ साथ दूसरे व्यंजन तैयार किए जाते हैं। साथ ही, यहां एंट्री करने के साथ ही ऐसा लगता है मनो आप शहर में नहीं बल्कि किसी गांव में आ गए हो। हर तरफ मिट्टी की दीवार और लालटेन की रोशनी के बीच लोग यहां के व्यंजनों का स्वाद चखते हैं।

यह भी पढ़ें

बिजली बिल की वसूली करने पहुंची टीम ने महिला को दी कनेक्शन काटने की धमकी, महिला की मौत

 

दुर्ग शंकर मिश्र ने सोशल मीडिया पर वहां की वीडियो भी शेयर किया। आगे उन्होंने बताया, “Genuine Ethnic Food को पसंद करने वाले लोगों को यह रेस्टोरेंट काफी पसंद आएगा। बाटी चोखा रेस्टोरेंट में आपको पूर्वांचल की विशिष्ट पाक कला के व्यंजन चखने को मिल जाएंगे, जिसमें पूर्वांचल का सबसे लोकप्रिय व्यंजन बाटी-चोखा भी शामिल है। इसमें अत्यन्त ही कम मसालों व घी-तेल का उपयोग होता है, जिससे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह काफी लाभदायक है।”

baati_1.jpg

‘ग्राहकों को पत्तल, कुल्हड़ और कसोरे में परोसा जाता है खाना’
रेस्टोरेंट के संचालन अशोक दुबे ने बताया, “गांव के खुशनुमा माहौल के बीच बाटी चोखा का स्वाद भी पूरे देसी अंदाज में मिलता है। ग्राहकों को पत्तल, कुल्हड़ और कसोरे में इसे परोसा जाता है। खास बात ये भी है कि यहां बैठने के लिए हाई फाई चेयर या भी कुर्सियां नहीं बल्कि चटाई पर ही आपको बैठना पड़ता है।”

Hindi News / Varanasi / वाराणसी का मशहूर बाटी-चोखा रेस्टोरेंट, जहां देशी अंदाज में मिलता है खाना

ट्रेंडिंग वीडियो