scriptCET 2024 : सीइटी-ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरू, इन 11 भर्ती परीक्षाओं के लिए जरूरी | CET 2024: Application for CET-Graduation starts, required for these 11 recruitment exams | Patrika News
उदयपुर

CET 2024 : सीइटी-ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरू, इन 11 भर्ती परीक्षाओं के लिए जरूरी

समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर का आयोजन 21,22, 23, 24 सितंबर को किया जाएगा और सीइटी सीनियर सेकंडरी स्तर का आयोजन 23,24, 25 एवं 26 अक्टूबर को

उदयपुरAug 11, 2024 / 02:38 pm

madhulika singh

exam

exam

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (सीइटी) सितंबर-अक्टूबर माह मेें प्रस्तावित है। इसमें सीइटी-स्नातक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 सितंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभी सीइटी परीक्षा-सी. सेकंडरी के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। नोटिफिकेशन जारी होने पर इस परीक्षा के लिए भी जल्द आवेदन शुरू हो सकेंगे। वहीं, सीइटी के जरिए राजस्थान की बड़ी भर्तियों में अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। गौरतलब है कि समान पात्रता परीक्षा केवल एक पात्रता परीक्षा है। इसके आधार पर अभ्यर्थी 11 भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं और मुख्य परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा का स्कोर कार्ड एक साल के लिए मान्य होगा।
पहली बार योग्यता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी

परीक्षा विशेषज्ञों संजय लूणावत व शुभम जैन ने बताया कि इस बार सीइटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रखी गई है। इससे पहले राज्य के किसी भी एलिजिबिलिटी एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई। रीट, पीटीईटी, सेट, नेट आदि एग्जाम भी बिना किसी नेगेटिव मार्किंग के होते हैं। ऐसे में इस साल परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को ध्यान से प्रश्न करने होंगे क्योंकि गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
ज्यादा होंगे विकल्प

इस परीक्षा में अब हर सवाल का जवाब देने के लिए 4 की जगह 5 विकल्प दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पहले सीईटी एग्जाम के जरिए भर्तियों में किसी भी वैकेंसी के केवल 15 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता था। इससे केवल वे अभ्यर्थी ही सरकारी नौकरी की परीक्षाएं देते थे और बाकी अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिल पाता था। लेकिन अब नए परिवर्तन के मुताबिक 40 प्रतिशत अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी मुख्य भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग के जून माह में जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के अनुसार समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर का आयोजन 21,22, 23, 24 सितंबर को किया जाएगा और सीइटी सीनियर सेकंडरी स्तर का आयोजन 23,24, 25 एवं 26 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।
इन 11 भर्तियों के लिए जरूरी है सीइटी परीक्षा –

राजस्थान होम गार्ड अधीनस्थ सेवा – प्लाटून कमांडर

राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा – जिलेदार पटवारी

राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा कनिष्ठ लेखाकार – (जूनियर अकाउंटेंट)
राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा- तहसील राजस्व लेखाकार (रेवेन्यू अकांउंटेंट)

राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवा – पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) (महिला अधिकारिता)

राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा – पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर)

राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा – छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2
राजस्थान राजस्व भू-अभिलेख,भू-प्रबंध एंव उपनिवेशन अधीनस्थ सेवा- पटवारी

राजस्थान पंचायती राज – ग्राम विकास अधिकारी (VDO)

राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) – कनिष्ठ लेखाकार

राजस्थान कारगार अधीनस्थ सेवा- उप-जेलर

Hindi News / Udaipur / CET 2024 : सीइटी-ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुरू, इन 11 भर्ती परीक्षाओं के लिए जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो