scriptIND vs BAN 2nd Test Weather Report: कानपुर टेस्ट से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मिजाज | ind vs ban kanpur weather in october india vs bangladesh kanpur weather today rain green park virat kohli rohit sharma | Patrika News
खेल

IND vs BAN 2nd Test Weather Report: कानपुर टेस्ट से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मिजाज

Kanpur Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। चलिए जानते हैं कानपुर के मौसम का हाल।

नई दिल्लीSep 25, 2024 / 08:34 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN 2nd Test, Kanpur Weather Report
IND vs BAN 2nd Test, Kanpur Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। यह मैच 27 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। लगभग 3 साल के बाद ग्रीन पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में वहां के लोकल फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं। हालांकि मौसम विभाग द्वारा जारी नई अपडेट ने फैंस को निराशा जरूर किया है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हराया था। दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया के इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

रोहित-विराट पर रहेगी सबकी नजर

चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप परफॉर्मर रहे जबकि ऋषभ पंत, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ने भी अपनी छाप छोड़ी। वहीं, सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। ग्रीन पार्क में एक तरफ भारत की नजर ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, जबकि मेहमान टीम हर हाल में कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी। सीरीज जीत के साथ रोहित ब्रिगेड के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसमें टीम और व्यक्तिगत रिकॉर्ड शामिल है।

कानपुर टेस्ट के 5 दिनों के मौसम का अनुमान

हालांकि इन सबके अलावा सबकी नजर कानपुर के साथ पूरे यूपी में बदलते मौसम पर टिकी है। 27 को टेस्ट क्रिकेट मैच शुरू होगा और इस दिन यहां 21 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। हालांकि यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश हो भी सकती है। अगर कानपुर में बारिश होती है तो फैंस के लिए निराशाजनक होगा। खेल के दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश की संभावना है। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को बारिश की संभावना नहीं है लेकिन तब तक गेंदबाजों के लिए पिच तैयार हो चुकी होगी और बल्लेबाज यहां एक एक रन के लिए तरसते नजर आएंगे।

Hindi News / Sports / IND vs BAN 2nd Test Weather Report: कानपुर टेस्ट से पहले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो