scriptपांच हजार की घूस लेते दबोचा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल | Additional administrative officer caught taking bribe of five thousand in Sawaimadhopur | Patrika News
सवाई माधोपुर

पांच हजार की घूस लेते दबोचा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल

Sawaimadhopur News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की स्थानीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामीण कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार पुत्र मोरी लाल निवासी सुनारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सवाई माधोपुरSep 25, 2024 / 07:19 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की स्थानीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामीण कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार पुत्र मोरी लाल निवासी सुनारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रामकिशन कुम्हार ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका के पद पर चयन को लेकर परिवादी अली हुसैन से रिश्वत की मांग की थी।

15 हजार रुपए में तय हुआ सौदा

एएसपी के अनुसार पुराने शहर के बिसायती मोहल्ला निवासी अली हुसैन ने 12 सितम्बर को एसीबी में शिकायत की थी। आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के पद पर उसकी बहन फरहा नाज के चयन को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामीण कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक पद पर कार्यरत रामकिशन कुम्हार ने 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
यह भी पढ़ें

ACB टीम ने कहा- आपके घर से 55 लाख रुपए मिले हैं, एक्सईएन बोला- मैंने तो 61 लाख रुपए से ज्यादा रखे थे

जाल बिछाकर कार्रवाई को दिया अंजाम

परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन कराया। ऐसे में बुधवार को टीम ने जाल बिछाकर ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फिलहाल एसीबी टीम महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रामीण कार्यालय में कार्रवाई करने के साथ ही आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

Hindi News / Sawai Madhopur / पांच हजार की घूस लेते दबोचा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, एसीबी ने ऐसे बिछाया जाल

ट्रेंडिंग वीडियो