scriptनंबर प्लेट देखते ही चुटकियों में जान जाएंगे कौन से जिले की है गाड़ी, बस देख लें ये RTO कोड लिस्ट | Chhattisgarh RTO Code List according to district number plate | Patrika News
रायपुर

नंबर प्लेट देखते ही चुटकियों में जान जाएंगे कौन से जिले की है गाड़ी, बस देख लें ये RTO कोड लिस्ट

Chhattisgarh RTO Code List: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का कोड नंबर अलग-अलग होता है। RTO CODE जैसे – एक रजिस्ट्रेशन नंबर है CG 09 JK 0376,इसमें CG छत्तीसगढ़ राज्य को इंगित करता है, वहीं, 09 जिले को बताता है और JK सभी जिलो का वाहन सीरीज होता है।

रायपुरJan 09, 2023 / 06:22 pm

CG Desk

 RTO कोड लिस्ट

Chhattisgarh RTO Code List FIile photo

Chhattisgarh RTO Code List : आपने सडकों पर न जाने कितनी ही गाड़ियों को चलते हुए देखा होगा। इन वाहनों के नंबर प्लेट्स(Number plate)को देखकर आपके मन में कभी न कभी यह ख्याल तो अवश्य आया होगा कि यह किस राज्य का या फिर किस जिले का पासिंग कोड है। सडकों से गुजरते हुए अनायास ही हमारी नजरें कभी न कभी CG 09 ,CG 10, CG 11….जैसी नंबर प्लेट पर चली जाती हैं।

चलिए आज हम जानते हैं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के RTO कोड के बारे में कि किस जिले का कौन सा पासिंग है। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि RTO का पूरा नाम क्या है। आप भारत के हर गाड़ियों में देखते है कि उन गाड़ियों की नंबर प्लेट पर राज्य का शोर्ट नाम और उसके बाद का अंक जिले का RTO कोड होता है। इसके माध्यम से हम उस राज्य के किस जिले का गाड़ी है यह भी जान सकते हैं। यहां तक कि हम रजिस्ट्रेशन नंबर से हम गाड़ी मालिक के नाम,पता,राज्य और जिले के बारे में भी जान सकते हैं।

सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिर RTO का फुल फॉर्म क्या होता है। इसका पूरा नाम – Regional Transport Office होता है। हिंदी में इसे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय कहा जाता है। अगर आपको कहीं भी हमारे छत्तीसगढ़ में CG 03 … दिख जाए तो यह समझ लो कि यह छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस वाहन का RTO कोड है। वहीँ, CG02 छत्तीसगढ़ शासन की गाड़ियां जैसे वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि। वही, राज्य के राज्यपाल के वाहन का RTO कोड CG01 होता है।

जानिए क्या है RTO नंबर?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत के सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश अपने जिले में एक RTO ऑफिस बनाते है और उस राज्य के शोर्ट नाम को सामने में लगाकर आगे जिले का कोड लगता है उसे RTO कोड या RTO नंबर के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: स्वाद में काफी लाजवाब होती है बोहार भाजी, हर कीमत देने तैयार रहते हैं लोग, स्वास्थय के लिए भी है बेहद लाभदायक

 

ये हैं छत्तीसगढ़ के जिलों के RTO कोड
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का कोड नंबर अलग-अलग होता है। RTO CODE जैसे – एक रजिस्ट्रेशन नंबर है CG 09 JK 0376,इसमें CG छत्तीसगढ़ राज्य को इंगित करता है, वहीं, 09 जिले को बताता है और JK सभी जिलो का वाहन सीरीज होता है। लास्ट का 4 DIGIT सेलिंग को इंगित करता है। यह 01 से शुरू होता है और 9999 तक जाता है। इसके बाद JK वाला सीरीज आगे बढ़ता है। ठीक इसी तरह हम किसी भी राज्य के RTO कोड को देखकर यह जान सकते हैं कि कोई गाड़ी किस जिले की है। आइए हम आज जानते हैं छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के RTO CODE के बारे में –
1 . CG – 01 CHHATTISGARH GOVERNOR,
2. CG – 02 CHHATTISGARH GOVERNMENT,
3. CG – 03 CHHATTISGARH POLICE,
4. CG – 04 RAIPUR DISTRICT, ( रायपुर)
5. CG – 05 DHAMTARI DISTRICT, ( धमतरी )
6. CG – 06 MAHASAMUND DISTRICT, ( महासमुंद )
7. CG – 07 DURG DISTRICT, ( दुर्ग )
8. CG – 08 RAJNANDGAON DISTRICT, ( राजनांदगांव )
9. CG – 09 KABEERDHAM DISTRICT, ( कबीरधाम )
10. CG – 10 BILASPUR DISTRICT, ( बिलासपुर )
11. CG – 11 JANJGIR-CHAMPA DISTRICT, ( जांजगीर – चम्पा )
12. CG – 12 KORBA DISTRICT, ( कोरबा )
13. CG – 13 RAIGARH DISTRICT, ( रायगढ़ )
14. CG – 14 JASHPUR DISTRICT, ( जशपुर )
15. CG – 15 SARGUJA DISTRICT, ( सरगुजा )
16. CG – 16 KORIYA DISTRICT, ( कोरिया )
17. CG – 17 BASTAR DISTRICT,( बस्तर )
18 CG – 18 DANTEWADA DISTRICT, ( दंतेवाड़ा )
19. CG – 19 KANKER DISTRICT, ( कांकेर )
20. CG – 20 BIJAPUR DISTRICT, ( बीजापुर )
21. CG – 21 NARAYANPUR DISTRICT, ( नारायणपुर )
22. CG – 22 BALODA BAJAR DISTRICT, ( बलोदा बाजार )
23. CG – 23 GARIYABAND DISTRICT, ( गरियाबंद )
24. CG – 24 BALOD DISTRICT, ( बालोद )
25. CG – 25 BEMETARA DISTRICT, ( बेमेतरा )
26. CG – 26 SUKMA DISTRICT, ( सुकमा )
27. CG – 27 KONDAGAAON DISTRICT,( कोंडागांव )
28. CG – 28 MUNGELI DISTRICT, ( मुंगेली )
29. CG – 29 SURAJPUR DISTRICT, ( सूरजपुर )
30. CG – 30 BALRAM PUR DISTRICT, ( बलरामपुर )
31. CG – 31 GAORELA PENDRA DISTRICT, ( गौरेला – पेंड्रा )

Hindi News / Raipur / नंबर प्लेट देखते ही चुटकियों में जान जाएंगे कौन से जिले की है गाड़ी, बस देख लें ये RTO कोड लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो