scriptजब महिला शिक्षक फबक- फबक रोई, बोली-पहले स्कूल एलॉट कर दिया फिर मना कर दिया | Patrika News
मोरेना

जब महिला शिक्षक फबक- फबक रोई, बोली-पहले स्कूल एलॉट कर दिया फिर मना कर दिया

– काउंसलिंग में अधिकारियों की कार्यशैली पर दागे महिला शिक्षक ने सवाल
– शहर के स्कूलों में पदस्थापना को लेकर वसूली की चर्चा

मोरेनाSep 25, 2024 / 09:55 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/aaT1shiH?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. काउंसलिंग को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला शिक्षक को पहले अंतर जिला के तहत ग्वालियर के मोतीझील स्कूल एलॉट किया फिर कैंसिल करके उनको दोबारा काउंसलिंग में बुलाया गया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाटौली सबलगढ़ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक किरन शर्मा ने अंतर जिला के तहत ग्वालियर मोतीझील का विद्यालय मांगा था। 15 सितंबर को एक्सीलेंस स्कूल मुरैना में हुई काउंसलिंग के दौरान किरन शर्मा को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मोतीझील में सामाजिक विज्ञान हेतु माध्यमिक शिक्षक के रूप में पद स्वीकृत किया गया और उनसे आवश्यक काउंसलिंग परिशिष्ट अंतिम प्रपत्र भी भरवा लिया गया। तथा पूरी समिति द्वारा आश्वस्त किया गया कि आपकी काउंसलिंग पूर्ण हुई परन्तु संस्था से ऑनलाइन माध्यम से जो ज्वाइनिंग आदेश प्राप्त नहीं हुआ। और महिला शिक्षक किरन शर्मा को द्धितीय काउंसलिंग 25 सितंबर को फिर से किरन शर्मा का नाम जोड़ा गया। किरन शर्मा ने बीते रोज समिति के समक्ष उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज कराते हुए फबक-फबककर रो पड़ी। उनका कहना था कि मेरे पति राजकुमार शर्मा एक्सीडेन्ट में गंम्भीर रूप से घायल होकर तीन माह से अचेत अवस्था में हैं। जिससे चिकित्सकीय उच्च इलाज के लिए ग्वालियर में रखना अनिवार्य है। इसलिए मेरी पदस्थापना पूर्व चयनित स्कूल मोतीझील में ही की जाए। महिला के अचानक रोने से वहां अफरा तफरी मच गई अधिकारी उनको समझा रहे थे कि हम कुछ करते हैं, आप शांत हो जाएं। यह तो किरन शर्मा का मामला सामने आ गया इसलिए अन्यथा ऐसे पूर्व में और भी मामले आ चुके हैं जिनमें पहले स्कूल एलॉट कर दिया फिर कैंसिल कर दिया गया।
पूर्व में कैलारस में भी आई थी शिकायत
कैलारस संकुल केन्द्र के अंतर्गत पूर्व में शिकायत आ चुकी है। यहां नौ पद खाली थे और कुछ घंटे बाद यहां निल दिखाया गया। इसको लेकर बीइओ कैलारस व संकुल प्राचार्य ने उस समय आपत्ति भी दर्ज कराई थी हालांकि बाद में बातचीत के बाद मामला निपट गया था। कैलारस में एक महिला शिक्षक को मनमाफिक स्कूल दिलाने के नाम पर पचास हजार रुपए एक प्राचार्य द्वारा लिए जाने का ऑडियो भी सामने आया है। कुल मिलाकर काउंसलिंग को लेकर शुरू से ही विवाद उभरकर आ रहे हैं। जुगाड़ वाले शिक्षकों ने जहां चाहा, वहां उनको स्कूल मिला है।
जिला शिक्षा अधिकारी ए के पाठक से सीधी बात
पत्रिका: काउंसलिंग को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, अब एक और नया मामला महिला शिक्षक का सामने आया है।
डीइओ: मामला मेरे सामने आ गया है। महिला शिक्षक किरन शर्मा ने 15 सितंबर की काउंसलिंग अंतर जिला के तहत मोतीझील ग्वालियर का स्कूल एलॉट हुआ था। उसको समिति ने फाइनल भी कर दिया था लेकिन इनको फिर से बुलाया गया है। इसके लिए उनका अभ्यावेदन मान्य कर लिया है, निराकरण हो जाएगा।
पत्रिका: आखिर क्या वजह है कि काउंसलिंग होने के बाद फिर से शिक्षकों के नाम काउंसलिंग में आ जाते हैं।
डीइओ: कुछ लोगों के नाम डीपीआई स्तर से दोबारा आ जाते हैं, उनका अभ्यावेदन लेकर हम निराकरण कर देते हैं।
पत्रिका: ऑफ लाइन व ऑनलाइन काउंसलिंग को लेकर पूर्व में भी कई संगीन आरोप लगाए जा चुके हैं, इस बारे में क्या कहना हैं।
डीइओ: जिला स्तर पर तो सिर्फ ऑनलाइन ही काउंसलिंग की जा रही है। इसके लिए हमने पूरी पारदर्शिता बरती है।

Hindi News / Morena / जब महिला शिक्षक फबक- फबक रोई, बोली-पहले स्कूल एलॉट कर दिया फिर मना कर दिया

ट्रेंडिंग वीडियो