scriptHDFC बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदेहास्पद मौत, परिजन क्यों नहीं कर रहे शिकायत ? | Suspicious death of HDFC Bank Deputy Vice President, why are the family members not complaining | Patrika News
लखनऊ

HDFC बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदेहास्पद मौत, परिजन क्यों नहीं कर रहे शिकायत ?

HDFC बैंक की एक ब्रांच में महिला अधिकारी की मौत हो गयी है। ऑफिस में काम करते हुए महिला अचानक से अचेत हो गयी जिसके बाद अन्य साथी कर्मचारी उन्हें हॉस्पिटल ले गए। आइये बताते हैं पूरा मामला 

लखनऊSep 25, 2024 / 04:58 pm

Nishant Kumar

Sadaf fatima

Sadaf Fatima

HDFC विभूतिखंड ब्रांच की डिप्टी वाईस प्रेसीडेंट सदफ फातिमा की अचानक मौत हो गई। सदफ अपने ऑफिस में अपने केबिन में काम कर रही थी तभी वो काम करते-करते अचेत हो गई। उनके साथी कमर्चारियों ने उन्हें आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल ले गए जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 
वजीरगंज की रहने वाली 45 वर्षीया सदफ फातिमा गोमतीनगर के HDFC विभूतिखंड ब्रांच में डिप्टी वाईस प्रेसीडेंट के पद पर तैनात थीं। उनके पिता की मौत पहले ही हो गयी है। उनके परिवार में उनकी बहन सादिया, बहनोई मजहरऔर मां कनीज फातिमा रहती हैं। सदफ के परिवार वाले उनकी स्वस्थ को लेकर चिंतित रहते थे। 

बिमारी से हुई है मौत 

सदफ के बहनोई मजहर अंसारी ने बताया कि सदफ की मौत उनकी बिमारी की वजह से हुई है। हम किसी पर कोई आरोप नहीं लगा रहे हैं और ना ही थाने में तहरीर देना चाहते हैं। उन्हें कई दिनों से लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। रविवार को उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। 

यह भी पढ़ें

युवक ने खाई एक्सपायरी डेट की दवा, इंस्टा पर वीडियो डालते ही META ने भेजा अलर्ट, पुलिस ने बचा ली जान

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट 

मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि कार्य की दशाओं में सुधार की जगह देश के युवाओं को दबाव झेलने की शक्ति पैदा करने का प्रवचन देकर, दुख के इस माहौल में युवाओं को और भी अधिक व्यथित करनेवाली भाजपाई मंत्री महोदया से आग्रह है कि यदि उनकी सरकार कोई सांत्वना नहीं दे सकती है, कोई सुधार नहीं कर सकती है तो न करे लेकिन इस घटना के संदर्भ में अपनी हृदयहीन और असंवेदनशील सलाह से जनाक्रोश न बढ़ाए।

एक सप्ताह में 35-40 घंटे करे काम: WHO 

WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक आम इंसान को सप्ताह में 35-40 घंटे तक काम करना चाहिए। प्रोफेशनल काम कभी भी 40 घंटे से ज्यादा नहीं होने चाहिए। भारत में लोग एक सप्ताह  में एवरेज 47 घंटे के आसपास काम करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सप्ताह में 48 घंटे का समय रिक्रिएशन का होना चाहिए।   

Hindi News / Lucknow / HDFC बैंक के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट की संदेहास्पद मौत, परिजन क्यों नहीं कर रहे शिकायत ?

ट्रेंडिंग वीडियो