scriptलखनऊ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी की लिस्ट, किस दिन कहां की मार्केट रहेगी बंद, पूरी डीटेल | Lucknow market weekly closing saptahik bandi 2021 new calendar | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी की लिस्ट, किस दिन कहां की मार्केट रहेगी बंद, पूरी डीटेल

Lucknow Market: यहां देखें पूरी डीटेल, किस दिन कहां की मार्केट रहेंगी बंद।

लखनऊJan 05, 2021 / 09:21 am

नितिन श्रीवास्तव

लखनऊ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी की लिस्ट, किस दिन कहां की मार्केट रहेगी बंद, पूरी डीटेल

लखनऊ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी की लिस्ट, किस दिन कहां की मार्केट रहेगी बंद, पूरी डीटेल

लखनऊ. Lucknow Market: राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नए कैलेंडर वर्ष के लिए दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए साप्ताहिक बंदी के दिन घोषित कर दिये हैं। अलग-अलग मार्केट की साप्ताहिक बंदी अलग-अलग दिनों पर तय की गई है। यहां देखें पूरी डीटेल, किस दिन कहां की मार्केट रहेंगी बंद।
सोमवार- चारबाग गुरुनानक मार्केट, खुर्दही बाजार।

मंगलवार- बंगला बाजार, चिनहट, सतरिख रोड नगर निगम सीमा तक, मटियारी चौराहे से मल्हौर स्टेशन तक और अर्जुनगंज।

बुधवार- डालीगंज, खदरा, बाबूगंज, सीतापुर रोड़, आईटी क्रासिंग, निराला नगर, चांदगंज, इन्दिरानगर, निशातगंज, फैजाबाद रोड, महानगर, गोमतीनगर, संजय गांधी पुरम, मारुतिपुरम।
बृहस्पतिवार- आलमबाग, चन्दरनगर, आर्दश नगर, मवैया, सिंगार नगर, गौरी बाजार, आशियाना, राजाजीपुरम, आलमनगर, आलमनगर रेलवे क्रासिंग से मोहान रोड पेट्रोल पम्प तक,कानपुर रोड, चारबाग, नाका हिन्डोला, पानदरीबा, गणेशगंज, फतेहगंज, अमीनाबाद, श्रीराम रोड, नजीराबाद, गुईन रोड, कचेहरी रोड, यहियागंज, मोलवीगंज, नादानमहल रोड़, राजा बाजार, चौक, गोल दरवाजा, सुभाष मार्ग, सहादतगंज, ठाकुरगंज, अशर्फाबाद, हरदोई रोड, नक्खास व विक्टोरिया स्ट्रीट, ऐशबाग, राजेन्द्र नगर, आर्यानगर, मोती नगर, मालवीय नगर, हैदरगंज, टिकैतगंज, पाण्डेगंज, सदर, कैन्ट रोड, हुसैनगंज, स्टेशन रोड (हुसैनगंज चौराहे तक) गुरूगोविन्द सिंह मार्ग, मुरलीनगर और तेलीबाग।
शुक्रवार- गोसाईगंज, अमेठी, मलिहाबाद, दुबग्गा से काकोरी, मोहनलालगंज और नीलमथा बाजार।

शनिवार- नगराम, बक्शी का तालाब और बन्थरा।

रविवार- हजरतगंज, लालबाग, शाहनजफ रोड, बाल्मीकी मार्ग, पार्क रोड, विधान सभामार्ग, हुसैनगंज चौराहा से हजरतगंज चौराहे तक, अशोक मार्ग, कपूरथला, लाटूश रोड, गुरुद्वारा रोड बासमण्डी चैराहा से नाका हिन्डोला चौराहा तक,बीएन रोड, हीवेट रोड, गौतम बुद्ध मार्ग, कैसरबाग चैराहा,गोलागंज, जगत नारायन रोड़ व माडल हाउस, ट्रान्सपोर्ट नगर. डीएम के आदेश अनुसर यहां के सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान साप्ताहिक बंदी कैलेंडर के हिसाब से बन्द होंगे।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी की लिस्ट, किस दिन कहां की मार्केट रहेगी बंद, पूरी डीटेल

ट्रेंडिंग वीडियो