scriptकानपुर में ऑपरेशन नाकाबंदी: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, सुरक्षा की गई कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस | Kanpur operation nakabandi: India-Bangladesh match, security tight, police alert | Patrika News
कानपुर

कानपुर में ऑपरेशन नाकाबंदी: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, सुरक्षा की गई कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

Kanpur India-Bangladesh match operation nakabandi भारत बांग्लादेश के बीच ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच होने जा रहा है सुरक्षा की दृष्टिकोण से ऑपरेशन नाकाबंदी चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संदिग्ध वाहनों टीचर किंग हो रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ हो रही है।

कानपुरSep 26, 2024 / 08:02 am

Narendra Awasthi

Kanpur India-Bangladesh match operation nakabandi भारत बांग्लादेश मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके ऑपरेशन नाकाबंदी चलाया जा रहा है। जिसमें एसीपी रैंक के अधिकारी को लगाया गया। पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने स्वयं खड़े होकर करवाना को देखा। उन्होंने कहा कि पूर्वी जोन में ‘ऑपरेशन नाकाबंदी’ चलाई जा रही है। भारी संख्या में सुरक्षा बलों को चेकिंग अभियान में लगाया गया है। जो वाहनों का निरीक्षण कर रहे हैं। संदिग्ध पर भी नजर रखी जा रही है। भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को देखते हुए पुलिस सतर्क है। ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पहचान छुपा कर हिंदू लड़की से दोस्ती, बुर्का पहनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव, धर्म परिवर्तन की धाराओं में मुकदमा दर्ज

Kanpur India-Bangladesh match operation nakabandi ‘ऑपरेशन नाकाबंदी’ में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई। मैच के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहे। इसके लिए पुलिस बलों को तैनात किया गया है। ऑपरेशन नाकाबंदी के अन्तर्गत पूर्वी ज़ोन के प्रत्येक थाना क्षेत्रों के महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर बैरिकेटिंग लगाई गई है। जिससे पुलिस चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों को रोका जा सके। ऑपरेशन नाकाबंदी में एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को लगाया गया है। जिससे अभियान को सफलता से चलाया जा सके।

⁠चेकिंग स्थानों पर ‘स्टॉपर्स’ भी लगाए गए

Kanpur India-Bangladesh match operation nakabandi पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ⁠ऑपरेशन नाकाबंदी का मुख्य उद्देश्य चैन स्नैचिंग, लूटपाट, और अन्य अपराधों को रोकना है। निरीक्षण के दौरान सभी संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों को रोक कर उनकी चैकिंग की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ⁠चेकिंग स्थानों पर ‘स्टॉपर्स’ भी लगाए गए हैं। जिससे संदिग्ध वाहनों को आसानी से रोका जा सके। किसी भी संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों को निकलने नहीं दिया जाये।‌इसे सुनिश्चित किया गया है। आपरेशन नाकाबंदी अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Hindi News / Kanpur / कानपुर में ऑपरेशन नाकाबंदी: भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच, सुरक्षा की गई कड़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो