scriptएमकॉम-सीए कर वैराग्य पथ पर चली करुणा, 7 अक्टूबर को ग्रहण करेगी दीक्षा | Karuna From Jodhpur Took Path Of Renunciation After Doing M.Com-CA, Take Initiation On 7 October | Patrika News
जोधपुर

एमकॉम-सीए कर वैराग्य पथ पर चली करुणा, 7 अक्टूबर को ग्रहण करेगी दीक्षा

साधुमार्गी जैन संघ के महामंत्री सुरेश सांखला ने बताया कि साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर की ओर से दीक्षा के पूर्व 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार स्थित समता स्थल परिसर में करुणा का अभिनन्दन किया जाएगा।

जोधपुरSep 25, 2024 / 12:48 pm

Santosh Trivedi

Jodhpur News: धर्मनगरी जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के केतु कलां गांव की बेटी 25 वर्षीय मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा आगामी 7 अक्टूबर को भीलवाड़ा में अपने चातुर्मास काल में विराजित आचार्य रामेश से दीक्षा ग्रहण करेगी। आचार्य रामेश के सानिध्य में आश्विन सुदी चतुर्थी सोमवार को दीक्षित होने जा रही मुमुक्षु करुणा का केतु कलां गांव में आगामी 29 सितबर को सुबह 8.15 बजे वरघोड़ा निकाल सुबह 10 बजे नागरिक अभिनन्दन किया जाएगा। साधुमार्गी जैन संघ के महामंत्री सुरेश सांखला ने बताया कि साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर की ओर से दीक्षा के पूर्व 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार स्थित समता स्थल परिसर में करुणा का अभिनन्दन किया जाएगा।

300 किमी पद यात्रा, विरासत में मिला वैराग्य

अपने 4 वर्ष के वैराग्य काल में करुणा ने लगभग 300 किलोमीटर की पद यात्रा की। इनके पिता हीरालाल गुलेच्छा व माता उषा है। इनके भाई संयम मुनि तेरापंथी जैन संप्रदाय व मामा मुय मुनि महावीर कुमार भी तेरापंथी, मासी साध्वी प्रथमाश्री स्थानकवासी ज्ञानगच्छ संप्रदाय में दीक्षित हैं।
यह भी पढ़ें

पुलिस मुख्यालय ने जारी की फर्जीवाड़े करने वाले 419 डिबार परीक्षार्थियों की सूची, आगामी भर्तियों में नहीं मिलेगी नियुक्ति

एमकॉम, सीए किया

13 सितबर 1999 को केतु कलां गांव में जन्मी मुमुक्षु करुणा ने एमकॉम, सीए फाइनल की शिक्षा प्राप्त की। अपने लगभग चार वर्ष के वैराग्य काल के दौरान करुणा ने धार्मिक अध्ययन में पुच्छीसुणम, श्रीमद् दशवैकालिक सूत्र के 8 अध्ययन, अष्ट प्रवचन माता, 67 बोल, लघुदण्डक आदि का अध्ययन किया। साथ ही, अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ की ओर से मुमुक्षुओं के लिए संचालित ’आरोग्बोहिलाभं’ में भी धार्मिक शिक्षा प्राप्त की।

Hindi News / Jodhpur / एमकॉम-सीए कर वैराग्य पथ पर चली करुणा, 7 अक्टूबर को ग्रहण करेगी दीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो