scriptमौसम अपडेट: राजस्थान में यहां से विदा हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का अलर्ट | rajasthan weather update today news | Patrika News
जयपुर

मौसम अपडेट: राजस्थान में यहां से विदा हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में चिलचिलाती धूप के बीच तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इधर, दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई प्रदेश के कई हिस्सों से हो गई है।

जयपुरSep 27, 2024 / 09:34 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान में चिलचिलाती धूप के बीच तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। इधर, दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई प्रदेश के कई हिस्सों से हो गई है। अब मानसून की विदाई रेखा चूरू, अजमेर और माउंट आबू से होकर गुजर रही है।
शुक्रवार को जयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज धूप से लोग परेशान रहे। जयपुर के नजदीक कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई। वनस्थली में 5.8, डबोक में 15, श्रीगंगानगर में 8.4, डूंगरपुर में 42, माउंटआबू में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश 30 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है। बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन चार दिन मौसम मुख्यतया शुष्क रहेगा।
बीते 24 में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर का 40.4, फलौदी का 40.6, बाड़मेर का 39.1, बीकानेर का 38, श्रीगंगानगर का 37.8, जोधपुर का 36.3, जालौर का 37.5, फतेहपुर का 36, जयपुर का 32.6, अजमेर का 33 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / मौसम अपडेट: राजस्थान में यहां से विदा हुआ मानसून, इन जिलों में बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो