scriptराजस्थान में नई कवायद : अलर्ट हो जाओ…कुछ भी करो, लेकिन बिना ट्रिपिंग की बिजली दो | New exercise in Rajasthan: Be alert…do anything, but provide electricity without tripping | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में नई कवायद : अलर्ट हो जाओ…कुछ भी करो, लेकिन बिना ट्रिपिंग की बिजली दो

Electricity Supply : अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के विद्युत आपूर्ति की जाए। इसके लिए सिस्टम में सुधार की जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसको करें।

जयपुरSep 28, 2024 / 12:20 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान के कई इलाकों में बिना ट्रिपिंग की बिजली दिए जाने की कवायद अब तेज हो गई है। अधिकारी भी अलर्ट मोड़ में आ गए हैं। डिस्कॉम ने भी कमर कस ली है। वे अब बिना ट्रिपिंग की बिजली दें, ऐसा पूरा प्रयास हो।
दरअसल, एक दिन पहले ही जयपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक ने अधिशासी अभियंताओं की मीटिंग की। इसमें अभियंताओं को अलर्ट किया तो वे कुछ भी करें। किसी भी स्तर के प्रयास करें लेकिन विद्युत उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग की बिजली मिलनी ही चाहिए।
घरेलू कनेक्शन में नहीं होनी चाहिए देरी
जयपुर डिस्कॉम की प्रबन्ध निदेशक आरती डोगरा ने जयपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियन्ताओं को सभी लम्बित घरेलू कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा ट्रिपिंग रहित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं।
डोगरा शुक्रवार को विद्युत भवन के कॉन्फ्रेंस हाल में डिवीजन वाईज लम्बित घरेलू कनेक्शन, 33 केवी एवं 11केवी फीडर्स पर ट्रिपिंग की स्थिति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने लम्बित घरेलू कनेक्शनों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सर्विस लाइन के सभी लम्बित घरेलू कनेक्शनों को शीघ्र जारी कराना सुनिश्चित करें और जॉब वर्क वाले कनेक्शनों को भी अतिरिक्त प्रयास करते हुए प्राथमिकता से जारी कराएं। कनेक्शन समय पर जारी होने से उपभोक्ता के सन्तुष्टि स्तर में बढोतरी होगी और निगम को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
यह भी पढ़ें : Good News : बड़ा कदम…अब राजस्थान सरकार ने 24 लाख महिलाओं को दिया यह निशुल्क “उपहार”

डिस्कॉम चेयरमैन ने कहा कि अधिशासी अभियन्ता सब-डिविजन कार्यालयों में जाएं और मौका सत्यापन के लिए घरेलू कनेक्शन की लम्बित पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करवाएं। यह भी सुनिश्चित करें कि कनेक्शन के उपरान्त प्रथम बिल जारी करने का कार्य भी समय पर हो।
सिस्टम में सुधार की जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसको करो
डोगरा ने 33केवी व 11केवी फीडर ट्रिपिंग की सितम्बर माह तक की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के विद्युत आपूर्ति की जाए। इसके लिए सिस्टम में सुधार की जो भी आवश्यक कार्यवाही की जानी है उसको करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ताओं को कहा कि फील्ड विजिट के दौरान बार-बार जलने वाले ट्रांसफार्मर, टेढ़े पोल, लटकती हुई लाइन व अन्य सभी चीजों को भी देखकर उनका सुधार करवाएं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में नई कवायद : अलर्ट हो जाओ…कुछ भी करो, लेकिन बिना ट्रिपिंग की बिजली दो

ट्रेंडिंग वीडियो