scriptराजस्थान के इस मंदिर में भक्त ने ली प्रतिज्ञा, स्टांप पेपर पर लिखकर दिया, हर महीने कमाई का इतना हिस्सा करूंगा दान | In this temple of Rajasthan, a devotee took a pledge, wrote on a stamp paper that he will donate this much part of his earnings every month. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस मंदिर में भक्त ने ली प्रतिज्ञा, स्टांप पेपर पर लिखकर दिया, हर महीने कमाई का इतना हिस्सा करूंगा दान

राजस्थान में मंदिरों में अक्सर दान-चढ़ावा आदि को लेकर कई खबरें आती है। लेकिन इस बार दान-चढ़ावा को लेकर नई खबर सामने आई है।

जयपुरSep 26, 2024 / 02:43 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजस्थान में मंदिरों में अक्सर दान-चढ़ावा आदि को लेकर कई खबरें आती है। लेकिन इस बार दान-चढ़ावा को लेकर नई खबर सामने आई है। हर बार कोई नकद, चांदी-सोना आदि को चढ़ाता है। लेकिन इस बार एक भक्त ने भगवान के सामने अपनी आय का पांच फीसदी हिस्सा दान देने की प्रतिज्ञा ली है।
यह भी पढ़ें

इस यूनिवर्सिटी में खाने में क्या था ऐसा, जो 100 से ज्यादा छात्रों को ले जाना पड़ा अस्पताल, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…

मामला सालासर बालाजी मंदिर का है। जो दुनियाभर में विख्यात है। यहां हर सालों लाखों की संख्या में भक्त आते है। यहां एक भक्त दिलकुश ओझा ने मंदिर में दान के लिए एक विशेष पहल की है। उन्होंने 50 रुपए के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर एक एग्रीमेंट किया, जिसमें उन्होंने अपनी आय का 5 फीसदी हिस्सा सालासर बालाजी को दान देने की प्रतिज्ञा की है।
यह भी पढ़ें

SMS अस्पताल में लिफ्ट में फंसे मरीज व स्टॉफ, लगने लगा मरने का डर, सुपरवाइजर को 20 से ज्यादा कॉल किए, नहीं उठाया

दिलकुश ओझा ने शपथ पत्र में स्पष्ट किया है कि आर्थिक लाभ का 5 प्रतिशत हिस्सा, चाहे वह किसी भी स्रोत से प्राप्त हो, वह सालासर बालाजी को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने हर महीने अपनी आय का 2 प्रतिशत भी बालाजी मंदिर या सरकारी सेवाओं को दान करने का निर्णय लिया है। इस एग्रीमेंट को ओझा ने 20 सितंबर को मंदिर के पुजारी नितिन की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर सौंपा है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के इस मंदिर में भक्त ने ली प्रतिज्ञा, स्टांप पेपर पर लिखकर दिया, हर महीने कमाई का इतना हिस्सा करूंगा दान

ट्रेंडिंग वीडियो