scriptइस खास योजना का गलत फायदा उठाने वालों की लिस्ट तैयार, वसूली की तैयारी शुरू, करोड़ों लोग उठा रहे हैं ये लाभ | Get E KYC Done In Food Security Scheme By 31st October Rajasthan Government order give up scheme CM Bhajan Lal Sharma | Patrika News
जयपुर

इस खास योजना का गलत फायदा उठाने वालों की लिस्ट तैयार, वसूली की तैयारी शुरू, करोड़ों लोग उठा रहे हैं ये लाभ

Rajasthan News: यदि ऐसे लोग सस्ते गेहूं का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें अपनी नाम सूची से कटवाने की आवश्यकता होगी। ऐसा न करने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इनसे 27 रुपए प्रति किलो की वसूली करेगा।

जयपुरSep 26, 2024 / 11:39 am

JAYANT SHARMA

cm bhajan lal sharma
Rajasthan Government scheme: राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम के निर्देशों के तहत, आयकर दाता और चौपहिया वाहन रखने वाले लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। यदि ऐसे लोग सस्ते गेहूं का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें अपनी नाम सूची से कटवाने की आवश्यकता होगी। ऐसा न करने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग इनसे 27 रुपए प्रति किलो की वसूली करेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि प्रदेश में हाल ही में करीब दस लाख नए नाम जोड़े गए हैं, जिससे खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में कुल 4.46 करोड़ पंजीकृत नाम हो गए हैं। इनमें विशेष योग्यजन, अवयस्क बच्चे और विवाहिता महिलाएं शामिल हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि योजना में पंजीकरण के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। 31 अक्टूबर तक ई-केवाईसी न कराने पर नाम हटा दिए जाएंगे।
गिव अप योजना के अंतर्गत, जिनके पास चौपहिया वाहन हैं या जो आयकर देते हैं, उन्हें खुद को योजना से हटाने की सलाह दी गई है। मंत्री ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन योग्य लोगों तक राशन पहुंचाना है जो वास्तव में इसकी आवश्यकता रखते हैं। सरकार ने परिवहन और आयकर विभाग से आंकड़े जुटाने का कार्य भी शुरू किया है। इसके जरिए खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ वंचित और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। इस पहल से सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सरकारी योजनाओं का फायदा असली जरूरतमंदों तक पहुंचे।

Hindi News / Jaipur / इस खास योजना का गलत फायदा उठाने वालों की लिस्ट तैयार, वसूली की तैयारी शुरू, करोड़ों लोग उठा रहे हैं ये लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो