scriptबल्ले-बल्ले : राजस्थान सरकार का तोहफा, अगले 4 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री में यात्रा | Balle-balle: A gift from Rajasthan government, you can travel for free in roadways buses for the next three days | Patrika News
जयपुर

बल्ले-बल्ले : राजस्थान सरकार का तोहफा, अगले 4 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री में यात्रा

Good News : राजस्थान सरकार ने दो दिन राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी है। इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही बस सारथी के लिए ये दिन “नो टारगेट” श्रेणी में रखे हैं।

जयपुरSep 27, 2024 / 09:44 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अगले 4 दिन राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी है। इसके लिए बाकायदा आदेश भी जारी किए हैं। साथ ही बस सारथी के लिए ये दिन “नो टारगेट” श्रेणी में रखे हैं।
दरअसल,आगामी 27 व 28 सितम्बर को राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों ने राजस्थान सरकार ने यह तोहफा दिया है। ताकि परीक्षार्थी आसानी से पेपर देने के लिए दूसरे शहरों में आ-जा सकें।
यह भी पढ़ें : प्याज ले लो प्याज…अब राजस्थान सरकार बेच रही 35 रुपए किलो प्याज, लेकिन शर्त भी लगा दी…, 

सरकार ने ये दिए आदेश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आगामी 27 व 28 सितम्बर को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सरकार ने तोहफा देते हुए राजस्थान रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने पत्र जारी किया है। पत्र में बताया कि 26 सितम्बर की रात्रि बारह बजे से 29 सितम्बर रात्रि बारह बजे तक राजस्थान रोडवेज की सभी बसों ने निश्ुाल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। इस दौरान बस सारथी द्वारा संचालित बसों को नो टारगेट श्रेणी में माना गया है।
student
यह भी पढ़ें :  राजस्थान के इस प्रसिद्ध मंदिर में अब हर मंगलवार को नहीं सुनाई देती सुंदरकांड की चौपाइयां, जानें कारण

जयपुर शहर के 149 परीक्षा केन्द्रों में चार पारियों में आयोजित होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 सितंबर एवं 28 सितंबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 149 केन्द्रों पर होगा। चार पारियों में (प्रथम पारी प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Hindi News / Jaipur / बल्ले-बल्ले : राजस्थान सरकार का तोहफा, अगले 4 दिन रोडवेज बसों में कर सकेंगे फ्री में यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो