scriptएमपी में पसरी खौफनाक बीमारी, तेजी से बढ़ती मौतों और मरीजों की संख्या पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख | High Court takes tough stand on increasing deaths and number of patients due to dengue in MP | Patrika News
जबलपुर

एमपी में पसरी खौफनाक बीमारी, तेजी से बढ़ती मौतों और मरीजों की संख्या पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख

High Court MP खौफनाक बीमारी तेजी से पसर रही है।

जबलपुरSep 26, 2024 / 09:23 pm

deepak deewan

High Court takes tough stand on increasing deaths and number of patients due to dengue in MP

High Court takes tough stand on increasing deaths and number of patients due to dengue in MP

मध्यप्रदेश में खौफनाक बीमारी तेजी से पसर रही है। बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इससे ग्रसित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इसपर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का कड़ा रुख सामने आया है। बढ़ती मौतों और मरीजों की संख्या को हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। राज्यभर में डेंगू के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। मालवा निमाड़ और ग्वालियर चंबल संभाग में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों के लिए नगरीय निकायों की लापरवाही और फागिंग की कमी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर ने डेंगू की स्थिति पर प्रदेश सरकार को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। जबलपुर हाईकोर्ट ने यह रिपोर्ट सरकार को एक सप्ताह में जमा कराने को कहा है। इस केस में अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को रखी गई है।
हाईकोर्ट के नवागत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने प्रदेश में डेंगू के मरीजों और मौतों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी होने पर चिंता जताई। जबलपुर निवासी विजय बजाज की याचिका पर सुनवाई करते हुए युगलपीठ ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी।
याचिका में कहा गया कि प्रदेश में डेंगू की स्थिति खराब होती जा रही है। डेंगू तेजी से फैल रहा है और अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं। इस बार डेंगू के वायरस के मजबूत वेरिएंट के कारण मौतें भी बढ़ीं हैं। नगरीय निकायों की लापरवाही के कारण डेंगू तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में कहीं भी फागिंग मशीनों का सही उपयोग नहीं किया जा रहा।
यह भी पढ़ें : फिर बदलेगा एमपी का नक्शा! दो जिलों और तहसीलों के पुनर्गठन की कवायद हुई तेज

याचिकाकर्ता के अनुसार 10 सितंबर को जबलपुर के ही सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से पूरे भरे थे। डेंगू वायरस का नया वेरिएंट बेहद घातक है, जिससे मृत्यु दर में भी इजाफा हो रहा है।
बता दें कि राष्ट्रीय जनित रोग नियंत्रण केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सन 2023 में भी डेंगू के मामलों में 50% से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। 2022 की तुलना में हुई ये वृद्धि बेहद चिंताजनक है।

Hindi News / Jabalpur / एमपी में पसरी खौफनाक बीमारी, तेजी से बढ़ती मौतों और मरीजों की संख्या पर हाईकोर्ट का कड़ा रुख

ट्रेंडिंग वीडियो