scriptगाजियाबाद में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तमंचा और कारतूस बरामद | Police encounter with miscreants in Ghaziabad pistol and cartridges recovered | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तमंचा और कारतूस बरामद

Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर किया, जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गाज़ियाबादSep 28, 2024 / 09:33 am

Sanjana Singh

Ghaziabad

Ghaziabad

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल बताया जा रहा है। राहुल पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में लूट, हत्या और चोरी के 18 मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस को देखते ही भागने लगे बदमाश

पुलिस के अनुसार, थाना शालीमार गार्डन पुलिस की टीम ईएसआई अस्पताल के सामने शालीमार गार्डन की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार दो व्यक्ति आराधना की ओर से आने वाले रास्ते की तरफ से आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। वह रुके नहीं और अपनी बाइक को रफ्तार से भागने लगे।
यह भी पढ़ें

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने में लखनऊ सबसे आगे, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली

पुलिस ने जब पीछा किया तो उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें

मिर्जापुर में गरजे केशव प्रसाद मौर्य, बोले-चोरों पर कार्रवाई से बिलबिला उठते हैं अखिलेश

चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस हुआ बरामद

दिल्ली निवासी राहुल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके पास से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस, 1 चोरी की बाइक बरामद की है। इन दोनों बदमाशों ने चेन स्नैचिंग और लूट के मामले में दिल्ली और गाजियाबाद में आतंक मचा रखा था। गाजियाबाद में वारदात को अंजाम देकर यह दिल्ली में और दिल्ली में वारदात को अंजाम देकर आसानी से गाजियाबाद में पहुंच जाते थे।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तमंचा और कारतूस बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो