scriptभारी पड़ रहा मौसम में बदलाव, अस्पताल के वार्ड मरीजों से फुल | The change in weather is taking a toll, hospital wards are full of patients | Patrika News
धौलपुर

भारी पड़ रहा मौसम में बदलाव, अस्पताल के वार्ड मरीजों से फुल

– जिला अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे डेढ़ हजार से अधिक मरीज

– बदलते मौसम में वायरल बुखार के मरीज आ रहे सामने, डेंगू भी पसार रहा पैर

धौलपुरSep 25, 2024 / 07:57 pm

Naresh

भारी पड़ रहा मौसम में बदलाव, अस्पताल के वार्ड मरीजों से फुल The change in weather is taking a toll, hospital wards are full of patients
– जिला अस्पताल में रोजाना पहुंच रहे डेढ़ हजार से अधिक मरीज

– बदलते मौसम में वायरल बुखार के मरीज आ रहे सामने, डेंगू भी पसार रहा पैर

धौलपुर. लगातार मौसम में बदलाव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ी है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है। उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हो रहे है। दिन में तेज धूप से तापमान बढ़ा है तो रात में मौसम ठंडा होने से बुखार और डेंगू का खतरा बढ़ गया है। जिले में जनवरी से अभी तक 54 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बीमारियों से लोग परेशान है।
इस समय रोजाना जिला अस्पताल की ओपीडी में डेढ़ हजार से अधिक मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर इंडोर, मेडिकल वार्ड मरीजों से भरे पड़े हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में मेल मेडिकल वार्ड मरीजों से फुल था। वहीं सर्जिकल वार्ड में भी मरीजों की संख्या पहले से अधिक पहुंच गई है। वार्ड में अधिकतर मरीज बुखार, डायरिया से पीडि़त हैं। ओपीडी में चिकित्सक मरीजों को देखकर इलाज के साथ-साथ इस बदलते मौसम में बचाव करने की सलाह दे रहे है। जिला अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ. दीपक जिंदल ने बताया कि इस समय मौसम बदल रहा है। जिसके चलते डेंगू और मलेरिया के भी मरीज आने शुरू हो गए है। वहीं वायरल फीवर के भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। सभी को इलाज के साथ बचाव करने की भी सलाह दी जा रही है।
डेंगू के प्रतिदिन मिल रहे मरीज

बारिश के बाद अब डेंगू ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए है। जिले में प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिलने शुरू हो गए है। वहीं सरकारी अस्पताल की एलाइजा जांच में अब तक 54 डेंगू मरीज मिल चुके है। वहीं कार्ड जांच में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढऩे लगी है। शहर में कई कॉलोनियों में हो रहा जलभराव में शाम होते ही मच्छरों का आंतक शुरू हो जाता है। लेकिन अभी तक नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग को इस जलभराव में पनप रही बीमारियों को दूर नहीं कर सका।
दवा काउंटर पर लगीं लाइनें

जिला अस्पताल की ओपीडी में पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लाइनें डेढ़ बजे तक लगी रही। वहीं डीडीसी काउंटर पर भी दवा के लिए मरीजों की लाइन लगी हुई थी। इस मौसम ने प्रत्येक परिवार में एक-दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। जिससे सरकारी के साथ निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भीड़ दिख रही है।
निजी क्लीनिकों पर भी भीड़

मौसम के बदलाव से अब निजी क्लीनिकों पर भी मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे है। जिससे इन दिनों निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भीड़ दिया दे रही है। यहां भी वायरल फीवर, जुकाम-खांसी, दस्त के मरीजों की संख्या पहले के मुताबिक बढ़ गई है।
एक सप्ताह की ओपीडी

दिनांक ओपीडी आईपीडी18 सितम्बर 809 26719 सितम्बर 1756 34720 सितम्बर 1820 30421 सितम्बर 1832 31022 सितम्बर 787 23923 सितम्बर 2024 34424 सितम्बर 1612 236

Hindi News / Dholpur / भारी पड़ रहा मौसम में बदलाव, अस्पताल के वार्ड मरीजों से फुल

ट्रेंडिंग वीडियो