scriptIND vs BAN: नेट गेंदबाज को भी नहीं खेल पा रहे विराट कोहली, 24 गेंद में दो बार हुए आउट | कानपुर में भारतीय गेंदबाजों के अलावा कोहली नेट बॉलर जमशेद आलम बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी गेंदबाजी की। लखनऊ के तेज गेंदबाज ने करीब 135 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए कोहली को 24 गेंद फेंकी और दो बार आउट किया। | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN: नेट गेंदबाज को भी नहीं खेल पा रहे विराट कोहली, 24 गेंद में दो बार हुए आउट

कानपुर में भारतीय गेंदबाजों के अलावा कोहली नेट बॉलर जमशेद आलम बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी गेंदबाजी और 24 गेंद में दो बार आउट किया।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 03:25 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli, India vs Bangladesh, Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। 27 सितम्बर से खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर नेट अभ्यास किया। इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली नेट्स में भी संघर्ष करते हुए नज़र आए।
दरअसल कानपुर में भारतीय गेंदबाजों के अलावा कोहली नेट बॉलर जमशेद आलम बल्लेबाजों को नेट प्रैक्टिस करा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को भी गेंदबाजी की। लखनऊ के तेज गेंदबाज ने करीब 135 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए कोहली को 24 गेंद फेंकी और दो बार आउट किया। आलम ने मीडिया से कहा, ”मैंने विराट कोहली को 24 गेंदें डाली। मेरी स्पीड करीब 135 किमी/घंटा के आस-पास थी और मैंने दो बार उन्हें आउट किया। प्रैक्टिस पिच तेज गेंदबाजों को मदद कर रही थी। हालांकि कानपुर की पिच स्पिनरों को मदद करती है।’
आलम ने बताया कि कोहली ने उनसे बात की और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए कहा। विराट कोहली ने मुझे बताया, ”बहुत अच्छा भाई, कितने साल के हो? मैंने उन्हें बताया कि मैं 22 साल का हूं। उन्होंने कहा, ‘मेहनत करते रहो’। मैं उन्हें आउट करके बहुत खुश हूं।”
कोहली इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौरे से गुजर रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने छह रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में वे 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। 2024 उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे खराब साल है। कोहली ने इस साल अबतक 15 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 17 पारियों में 18.87 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 319 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। वहीं सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन है। हालांकि इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN: नेट गेंदबाज को भी नहीं खेल पा रहे विराट कोहली, 24 गेंद में दो बार हुए आउट

ट्रेंडिंग वीडियो