scriptIND vs BAN 2nd Test के 4 दिन कानपुर में भारी बारिश का अलर्ट, भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी | ind vs ban 2nd test kanpur weather forecast heavy rain alert for 4 consecutive days in kanpur wtc final | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN 2nd Test के 4 दिन कानपुर में भारी बारिश का अलर्ट, भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी

IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather Forecast: मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में 27 सितंबर से शुरू होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के 5 में से 4 दिन भारी बारिश की संभावना है। अगर मैच नहीं हुआ तो भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 02:27 pm

lokesh verma

IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather Forecast
IND vs BAN 2nd Test Kanpur Weather Forecast: भारतीय क्रिकेट टीम 27 सितंबर से कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भिड़ेगी। उत्तर प्रदेश में क्रिकेट की वापसी के साथ ही इस मैच पर ठीक उसी तरह बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जैसे ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट धुल गया था। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले मैच के पांच में से चार दिन भारी बारिश हो सकती है। बारिश का असर भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकता है, भले ही वह वर्तमान में पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।

भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच पर बारिश का खतरा

AccuWeather के अनुसार, कानपुर में होने वाले मैच के पहले दिन बारिश की 92% संभावना है, जिससे भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के समय पर शुरू होने पर संदेह है। इसके बाद दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी बारिश की संभावना है। हालांकि पांचवें और आखिरी दिन बारिश की संभावना बेहद कम है।

IND vs BAN 2nd Test के दौरान बारिश की संभावना

पहला दिन 92%

दूसरा दिन 49%

तीसरा दिन 65%

चौथा दिन 56%

पांचवां दिन 3%

यह भी पढ़ें

न्यूजीलैंड की हार से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, अब इस टीम की टॉप-3 में एंट्री

बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए घोषित भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN 2nd Test के 4 दिन कानपुर में भारी बारिश का अलर्ट, भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी

ट्रेंडिंग वीडियो