scriptपिता की मौत पर आया था पैनिक अटैक, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हैं शहंशाह, जानें कौन है ये सुपरस्टार | Ranbir Kapoor birthday actor panic attack after father rishi kapoor death life journey | Patrika News
बॉलीवुड

पिता की मौत पर आया था पैनिक अटैक, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हैं शहंशाह, जानें कौन है ये सुपरस्टार

Birthday Special: फेमस स्टार जिसने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ऐसा दिल जीता कि 2023 में उनकी फिल्म ने इतिहास रच दिया।

मुंबईSep 28, 2024 / 08:36 am

Priyanka Dagar

Ranbir Kapoor birthday

Ranbir Kapoor birthday

Birthday Special: बॉलीवुड को ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाला ये सुपरस्टार आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। अक्सर इनका नाम इस वजह से भी सुर्खियों में रहा कि ये हर दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते में आ जाते हैं। जिसके साथ फिल्म करते हैं उसके साथ अफेयर की चर्चा तेज हो जाती हैं। स्टार किड होने के बाद भी उन्होंने एक आम कलाकार की तरह ही मेहनत की। अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीता। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हैंडसम हीरो और राहा कपूर के पापा रणबीर कपूर की। आज उनके बर्थडे पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताते हैं। 

रणबीर कपूर का रहा कामयाबी वाला सफर (Ranbir Kapoor Birthday)

रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई में हुआ था। कपूर खानदान की नई पीढ़ी में जन्मे रणबीर ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जिसे पूरी दुनिया देखते रहे गई। रणबीर कपूर की पहली डेब्यू फिल्म ‘सावरियां’ थी। ये बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई थी पर रणबीर लड़कियों के बीच छा गए थे। इसके बाद रणबीर ने फिल्‍म ‘बचना ए हसीनों’ में शानदार काम किया। इस फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि वह रातों रात सुपरस्टार बन गए। फिल्म उनकी फिल्म रॉकस्टार आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और रणबीर का कामयाबी वाला सफर शुरू हो गया। रणबीर जितने अच्छे एक्टर हैं उतने अच्छे वह एक बेटे भी हैं। नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर हमेशा से अपने पिता और मां के करीब रहे हैं। जब ऋषि कपूर का निधन हुआ रणबीर एक दम चुप हो गए थे।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या- अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच नव्या नंदा ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- तुमने गुस्सा दिला दिया…

Ranbir Kapoor Birthday

ऋषि कपूर के निधन से टूट गए थे रणबीर कपूर

30 अप्रैल 2022 को कैंसर की वजह से ऋषि कपूर की मौत हुई थी। निखिल कामथ से बातचीत करते हुए रणबीर ने बताया था कि मैंने बहुत पहले ही रोना छोड़ दिया था। पापा की मौत के बाद भी मैं रोया नहीं था। जब पापा हॉस्पिटल में थे उस रात में भी उन्हीं के पास था। तब0 डॉक्टर आए और उन्होंने कहा ये उनकी (ऋषि कपूर) की आखिरी रात है। वे कभी भी जा सकते हैं। मुझे याद है कि रूम में जाने के बाद मुझे पैनिक अटैक आ गया था। समझ नहीं आ रहा था कि खुद को एक्सप्रेस कैसे करूं। उस वक्त बहुत कुछ हो रहा था, जिसे मैनेज करना था। समझ नहीं आ रहा था कि खुद को एक्सप्रेस कैसे करूं। उस वक्त बहुत कुछ हो रहा था, जिसे मैनेज करना था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पिता की मौत पर आया था पैनिक अटैक, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के हैं शहंशाह, जानें कौन है ये सुपरस्टार

ट्रेंडिंग वीडियो