scriptसैनिक का शव सैनिक अस्पताल की मोर्चरी में, नहीं टूटा गतिरोध, हाइवे जाम कर बैठे परिवारी जन और ग्रामीण | The body of the soldier is in the mortuary of the military hospital, the deadlock did not break, the family members and villagers sat blocking the highway | Patrika News
बीकानेर

सैनिक का शव सैनिक अस्पताल की मोर्चरी में, नहीं टूटा गतिरोध, हाइवे जाम कर बैठे परिवारी जन और ग्रामीण

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी होने से पहले शहादत को आत्महत्या बताने वाले जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को धरना स्थल पर आएंगे।

बीकानेरSep 28, 2024 / 01:49 am

Brijesh Singh

Õè·¤æÙðÚU‡æ÷ Á×ê.·¤à×èÚU ×ð´ »ôÜè Ü»Ùð âð ×ëˆØé ·¤ô Âýæ# âñçÙ·¤ ÚUæ×SßM¤Â ·¤Sßæ´ ÁØÂéÚU ·¤è ÌÚUÈ ÁæÙð ßæÜð ÎêâÚUð çÎÙ Öè ÙðàæÙÜ ãæ§ßð ·¤ô ØêçÁØ× âç·¤üÜ ÂÚU Áæ× ·¤ÚU çÎØæ ÂãÜè ÕæÚU ãæ§ßð ÂÚU ÅUð´ÅU ܻ淤ÚU ãô ÚUãæ ÏÚUÙæÐ ÈôÅUô . ÙõàææÎ ¥ÜèÐ

जम्मू-कश्मीर में गोली लगने से सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत होने के बाद उनकी पार्थिक देह दो दिन से आर्मी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखी हुई है। सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर परिजन और समाज के लोग शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी स्मारक स्थल पर दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। जयपुर हाइवे भी जाम किया। धरना व प्रदर्शन के चलते शहर में यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
लोगों में रोष, नागौर सांसद बेनीवाल आज आएंगे

शहीद स्मारक पर सैनिक के पिता मोटाराम कस्वां, भाई श्रीराम सहित परिवार व समाज के सैकड़ों लोग रामस्वरूप को शहीद का दर्जा नहीं देने तक पार्थिव देह की अंत्येष्टि नहीं करने पर अड़े हुए हैं। समाज के प्रबुद्धजन और जनप्रतिनिधि सरकार से जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सैनिक रामस्वरूप को मृत्युपरांत शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी होने से पहले शहादत को आत्महत्या बताने वाले जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को धरना स्थल पर आएंगे। धरने में सैनिक के पैतृक क्षेत्र पांचू और केड़ली से बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं। मगनाराम केड़ली सहित पांचू के ग्रामीण जनप्रतिनिधि धरने में शामिल रहे।
सीएम से मिले भाजपा नेता बिश्नोई

नोखा के भाजपा नेता बिहारी लाल बिश्नोई ने शुक्रवार को करनाल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और शहीद रामस्वरूप कस्वां की शहादत को लेकर परिजनों की मांगों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शहीद के परिजनों की मांग है कि सैनिक को मिलने वाले तमात परिलाभ के साथ सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो। परिवार में आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति और तत्काल कोर्ट ऑफ इंक्वारी कर सभी परिलाभ शहीद परिवार को दिलाए जाएं।

Hindi News / Bikaner / सैनिक का शव सैनिक अस्पताल की मोर्चरी में, नहीं टूटा गतिरोध, हाइवे जाम कर बैठे परिवारी जन और ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो