scriptBikaner News : परिजनों ने सैनिक का शव लेने से किया इनकार, शहीद का दर्जा देने की मांग, जानें पूरा मामला | Bikaner News: Family members refused to accept the body of the soldier, adamant on the demand of giving him martyr status, know the whole matter | Patrika News
बीकानेर

Bikaner News : परिजनों ने सैनिक का शव लेने से किया इनकार, शहीद का दर्जा देने की मांग, जानें पूरा मामला

Bikaner News : सैनिक रामस्वरूप कस्वां की पार्थिव देह गुरुवार को दिनभर बीकानेर आर्मी स्टेशन के अस्पताल में रही। पैतृक गांव पांचू ले जाते समय ग्रामीणों ने सैन्य वाहन को रास्ते में रोक लिया।

बीकानेरSep 26, 2024 / 07:57 pm

Kamlesh Sharma

bikaner
बीकानेर। सैनिक रामस्वरूप कस्वां की पार्थिव देह गुरुवार को दिनभर बीकानेर आर्मी स्टेशन के अस्पताल में रही। पैतृक गांव पांचू ले जाते समय ग्रामीणों ने सैन्य वाहन को रास्ते में रोक लिया। बाद में सैन्य वाहन को वापस आर्मी स्टेशन लाया गया। सैनिक को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर दिनभर लोगों ने शहीद कैप्टन चन्द्रचौधरी स्मारक स्थल पर धरना दिया और जयपुर की तरफ जाने वाले नेशनल हाइवे को म्यूजियम सर्किल पर जाम कर दिया। शाम करीब 5 बजे जिला कलक्टर, सैन्य अधिकारी, पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सैनिक के परिवारजनों और समर्थकों के साथ प्रशासन की वार्ता हुई। इसमें गतिरोध नहीं टूटा।
सैनिक के भाई श्रीराम और पिता मोटाराम कस्वां आदि ने रामस्वरूप को शहीद दर्जा दिए बिना पार्थिव देह की अंत्येष्टि नहीं करने की बात कही। लोग बुधवार को मामले को लेकर पत्र जारी करने वाले जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
शहीद स्मारक पर नोखा विधायक सुशीला डूडी पहुंचीं और सरकार से विषम परिस्थिति वाले जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात सैनिक रामस्वरूप को मृत्युपरांत शहीद का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होने से पहले ही शहादत को आत्महत्या करार देने वाले अधिकारी पर सरकार तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई करे।
नोखा के पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी प्रकरण में केन्द्र और राज्य सरकार से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शीघ्र पूरी कर पार्थिव देह की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि कराने की मांग की। धरने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल व श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, केडली व पांचू क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधि पहुंचे।

Hindi News / Bikaner / Bikaner News : परिजनों ने सैनिक का शव लेने से किया इनकार, शहीद का दर्जा देने की मांग, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो