scriptMP Transfer Policy : मध्य प्रदेश में होने जा रहे थोकबंद तबादले, जानें कब लागू होगी नई नीति | MP Transfer Policy Bulk transfers going to happen in Madhya Pradesh know new policy will implement | Patrika News
भोपाल

MP Transfer Policy : मध्य प्रदेश में होने जा रहे थोकबंद तबादले, जानें कब लागू होगी नई नीति

MP Transfer Policy : मध्य प्रदेश में बहुत जल्द थोक में कर्मचारियों के तबादले होने जा रहे है। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट मीटिंग बड़ा फैसला लेते हुए तबादला नीति पर से रोक हटा दी है और नई तबादला नीति को मंजूरी दे दी है।

भोपालSep 04, 2024 / 12:24 pm

Faiz

MP Transfer Policy
MP Transfer Policy : मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को बहुत समय से अपने तबादले का इंतज़ार था। ऐसा इसलिए क्योंकि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन शिवराज सरकार ने इस नीति पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, अब उनका ये इंतज़ार जल्द खत्म होने जा रहा है। क्योंकि, मध्य प्रदेश सरकार ने तबादला नीति पर से रोक हटा दी है और नई तबादला निति 2024 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत 15 अक्टूबर से 15 दिन के लिए ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा। इसके बाद नई तबादला नीति के तहत तबादले किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, नई तबादला नीति को जल्द ही लागू किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस नई नीति का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री सचिवालय में भी अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि, प्रदेश में पिछली बार साल 2021-22 में तबादला नीति को लागू किया था और तब की शिवराज सरकार ने इस पर 2023 विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव को देखते हुए प्रतिबंद लगा दिया था। हालांकि, नई तबादला नीति में बहुत से प्रावधान पुराने होंगे, लेकिन इसमें एक नया और प्रावधान है कि इसमें कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री को भी तबादले करने का अधिकार दिया है। इस नई तबादला नीति में कैबिनेट मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री 20 फीसदी तक अधिकारी और कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे। ये नई नीति 15 अक्टूबर से 15 दिन के लिए लागू होगी।
यह भी पढ़ें- ट्रामा सेंटर के ICU में आग : शिफ्टिंग के दौरान 2 और मरीजों की मौत, कांग्रेस नेता समेत 3 की गई जान

नई नीति जल्द लागू करने का बनाया जा रहा था दबाव

आपको बता दें कि, मंत्रियों द्वारा ये दबाव बनाया जा रहा था कि जल्द से जल्द यानी सितंबर में ही इसे लागू किया जाए। इसके पीछे मंत्रियों का तर्क था कि अक्टूबर में वित्तीय वर्ष के बीच में अधिकारीयों का ट्रांसफर अगर किया जाता है तो वो न्यायालय में जाकर अपने तबादले पर रोक लगवा लेते हैं। इसके अलावा मंत्रियों ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्रियों पर कार्यकर्ताओं का तबादले के लिए बहुत दबाव भी होता है। हालांकि, कैबिनेट मीटिंग के दौरान सीएम मोहन यादव ने इस बात पर चर्चा की और बताया कि अगर इस नई नीति को अभी लागू किया गया तो इसका असर भाजपा के सदस्यता अभियान पर पड़ सकता है। इसके लिए उन्होंने संघठन मंत्रियों से भी चर्चा की है और उनका भी यही मानना है कि अभी संगठन के बहुत से कार्यक्रम चल रहे है तो ऐसे मौके पर इस नीति को लागू नहीं करना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / MP Transfer Policy : मध्य प्रदेश में होने जा रहे थोकबंद तबादले, जानें कब लागू होगी नई नीति

ट्रेंडिंग वीडियो