scriptRAS Transfer News: राजस्थान सरकार में ये कैसे तबादले? यहां बिगड़ गया प्रशासनिक व्यवस्था का ‘गणित’, जानें पूरा मामला | bhilwara news RAS transfer news 2024 Half posts of Sub-Divisional Officer are vacant in both Bhilwara and Shahpura districts | Patrika News
भीलवाड़ा

RAS Transfer News: राजस्थान सरकार में ये कैसे तबादले? यहां बिगड़ गया प्रशासनिक व्यवस्था का ‘गणित’, जानें पूरा मामला

RAS Transfer Update: राज्य सरकार की बड़ी तबादला सूचियों ने भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले का प्रशासनिक ढांचा बेपटरी कर दिया।

भीलवाड़ाSep 25, 2024 / 12:23 pm

Supriya Rani

Bhilwara News: राज्य सरकार की बड़ी तबादला सूचियों ने भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले का प्रशासनिक ढांचा बेपटरी कर दिया। दोनों जिले में उपखंड अधिकारी के आधे पद खाली हो गए। शांति एवं कानून व्यवस्था के नजर से अभी दोनों जिलों पर मुख्यमंत्री कार्यालय की नजर है। इसके बावजूद तबादला सूची में दोनों जिलों की अनदेखी की जा रही है। ऐसे में राजकाज के साथ क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
राज्य सरकार ने रविवार रात को आरएएस अधिकारी की तबादला सूची जारी की। सरकार ने गंगापुर के एसडीएम दिव्यराज सिंह चूंडावत को जहाजपुर एसडीएम एवं रायपुर एसडीएम कैलाशचन्द्र गुर्जर को चित्तौड़गढ़ यूआईटी सचिव लगाया है। दोनों ही उपखंडों में नए उपखंड अधिकारी नहीं लगाए।
इससे पहले भीलवाड़ा के उपखंड अधिकारी आवाह्द निवृत्ति सोमनाथ को धोलपुर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया, लेकिन भीलवाड़ा एसडीएम पद पर नई नियुक्ति नहीं की गई।

ऐसे बिगड़ गया प्रशासनिक व्यवस्था का ‘गणित’

सरकार ने 6 सितंबर को भीलवाड़ा एडीएम प्रशासन का तबादला किया। 17 दिन बीत गए लेकिन एडीएम प्रशासन का पद रिक्त है। इसी प्रकार रायपुर एसडीओ का पद रिक्त है। बिजौलियां एसडीओ का पद लोकसभा चुनाव के बाद से खाली है। मांडल में सहायक कलक्टर का पद एक दशक से खाली है। मांडल एसडीएम पद पर नियुक्ति होने के बावजूद अभी तक कार्यग्रहण नहीं हो सका।
भीलवाड़ा में आसींद एसडीएम उम्मेदसिंह इसी माह सेवानिवृत्त होंगे। 30 सितंबर को यह पद रिक्त हो जाएगा। सहाड़ा तहसीलदार की नियुक्ति विधानसभा चुनाव के बाद हो ही नहीं सकी। भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बदनोर जो अब ब्यावर जिले का हिस्सा है। यहां का उपखंड अधिकारी का भी पद खाली है।
शाहपुरा जिला विभिन्न घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है। यहां शाहपुरा एसडीएम निरमा विश्नोई के तबादले से पद रिक्त है। कोटड़ी में पहले से एसडीओ का पद खाली है। जहाजपुर एसडीएम सुरेन्द्र पाटीदार व फूलियाकलां एसडीएम राजकेस मीना का तबादला हो गया। हालांकि नए अधिकारी नहीं आने से मौजूदा अधिकारी रिलीव नहीं हुए है।

प्रदेश में आरएएस की कमी, फिर भी रहेंगे प्रयास

भीलवाड़ा-शाहपुरा सांसद दामोदर अग्रवाल का कहना है कि भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में कुछ स्थानों पर एसडीएम व एसडीओ के पद रिक्त हैं। राजस्थान में अभी आरएएस अधिकारियों की कमी है। विधायकों के साथ मेरे प्रयास रहेंगे कि रिक्त पद जल्द भरे जाए, इसके लिए सीएम से विशेष आग्रह करेंगे। ताकि शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावी रहे और आम जन को तकलीफ ना हो।

Hindi News / Bhilwara / RAS Transfer News: राजस्थान सरकार में ये कैसे तबादले? यहां बिगड़ गया प्रशासनिक व्यवस्था का ‘गणित’, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो