scriptCG Breaking: पूर्व सीएम के बेटे ने क्या गुनाह किया..? थाने में 4 घंटे तक चली पूछताछ, मोबाइल जब्त कर छोड़ा | CG Breaking: Chaitanya Baghel mobile phone was confiscated at police station | Patrika News
भिलाई

CG Breaking: पूर्व सीएम के बेटे ने क्या गुनाह किया..? थाने में 4 घंटे तक चली पूछताछ, मोबाइल जब्त कर छोड़ा

CG Breaking: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भिलाई 3 स्थित खूबचन्द बघेल महाविद्यालय के प्रोफेसर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस पूछताछ के बाद मोबाइल जब्त करके छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि करीब चार घंटे तक सवाल पूछे गए।

भिलाईSep 26, 2024 / 06:13 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Breaking
CG Breaking: भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से गुरुवार दोपहर भिलाई थाने में करीब चार घंटे पूछताछ की गई। बंद कमरे में CSP छावनी हरीश पाटिल, थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने सवाल पूछे। पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल जब्त कर लिया है।

CG Breaking: चैतन्य का मोबाइल जब्त

इस मामले पर चैतन्य ने कहा कि, उन्हें बयान देने के लिए पुलिस ने बुधवार रात 8 बजे नोटिस दिया था। वही दर्ज कराने के लिए आए थे। चैतन्य ने आगे बताया कि मामला विवेचना में है। बता दें कि दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूछताछ की गई।
पुलिस ने इसी मामले में बुधवार को बघेल की बेटी दीप्ति से भी पूछताछ के बाद उनका भी मोबाइल जब्त किया था। वहीं चैतन्य के थाने पहुंचने के बाद भूपेश के OSD रहे मनीष बंछोर, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे सहित भूपेश बघेल के करीबी थाने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें

CG Breaking: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को पुलिस ने बुलाया थाना, इस मामले में चल रही पूछताछ

चैतन्य से पूछे गए सवाल

बताया जा रहा है कि चैतन्य से पूछताछ के दौरान पुलिस ने 20 सवाल पूछे थे। इनमें से कुछ के जवाब चैतन्य ने दिए और बाकी का जवाब देने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने चैतन्य और प्रोफेसर मामले में उनके संबंध? क्या आरोपी आपके दोस्त हैं? उन्हें कैसे जानते हैं? आरोपियों से क्या बातचीत हुई है?, जैसे सवाल पूछे गए हैं।
वहीं भिलाई-3 चरोदा के मेयर निर्मल कोसरे ने कहा कि, चैतन्य से क्या पूछताछ की गई है, वो तो पुलिस ही बताएगी। चैतन्य को बुलाया गया था, बयान देने के लिए। फिर सुबह वह स्वत: ही आए और पुलिस पूछताछ में सहयोग किया। उनके सवालों का जवाब दिया।

प्रोफेसर की पिटाई का मामला

CG Breaking: दरअसल ये घटना 19 जुलाई की है, जब करीब शाम 4.15 बजे छुट्टी के बाद भिलाई 3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा घर जा रहे थे। इसी दौरान विनोद शर्मा भिलाई-3 पुलिस पेट्रोल पंप के पास स्थित पान ठेले के पास रुके। जैसे ही गाड़ी से उतरकर पान ठेले की ओर जाने लगे, उसी समय बाइक सवार चार बदमाश पहुंच गए। पास में रखे लाठी-डंडे से प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमला कर दिए।

Hindi News / Bhilai / CG Breaking: पूर्व सीएम के बेटे ने क्या गुनाह किया..? थाने में 4 घंटे तक चली पूछताछ, मोबाइल जब्त कर छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो