scriptपीडब्ल्यूडी रिकॉर्ड में 80 फीट चौड़ी सड़क, राजस्व रिकॉर्ड में हो गई 60 फीट की | 80 feet wide road in PWD record 60 feet in revenue record | Patrika News
बेतुल

पीडब्ल्यूडी रिकॉर्ड में 80 फीट चौड़ी सड़क, राजस्व रिकॉर्ड में हो गई 60 फीट की

5  करोड़ की लागत से बनने वाली टू-लेन सड़क के निर्माण को लेकर सरकारी रिकॉर्ड में सड़क की चौड़ाई को लेकर नया पेच आ गया है।

बेतुलAug 27, 2017 / 10:12 pm

Devendra Karande

Two-lane road

PWD record 60 feet in Road width

बैतूल। चक्कर रोड से कालापाठा, आमला, बोरदेही होते हुए छिंदवाड़ा बार्डर तक १२५ करोड़ की लागत से बनने वाली टू-लेन सड़क के निर्माण को लेकर सरकारी रिकॉर्ड में सड़क की चौड़ाई को लेकर नया पेच आ गया है। पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड में जहां चक्कर रोड से हमलापुर तक सड़क की चौड़ाई ८० फीट बताई जा रही है। वहीं राजस्व रिकॉर्ड में सड़क की चौड़ाई अलग-अलग जगहों पर ५५, ६० और ७० फीट तक मौजूद है। ऐसे में सड़क की चौड़ाई को एकरूपता में लाने के लिए रविवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य ने पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका, विद्युत कंपनी एवं राजस्व अमले के साथ हमलापुर से चक्कर रोड तक सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व नक्शे के आधार पर सड़क की चौड़ाई देखी गई। अतिक्रमण की वजह से कई हिस्सों में सड़क सकरी हो चुकी हैं। चूंकि शहर के अंदर ७ किमी तक टू-लेन मार्ग बनना है इसलिए अतिक्रमण को चिन्हित कर जल्द हटाने की तैयारी की जा रही है। करीब दो घंटे चले इस निरीक्षण में समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा सड़क को लेकर अपने सुझाव दिए गए।
शहर में ७ किमी तक होगा टू-लेन
सेंट्रल रोड फंड से निर्मित हो रही आमला-बोरदेही टू-लेन मार्ग पहले हमलापुर से होकर बनना था लेकिन विधायक हेमंत खंडेलवाल के विशेष प्रयासों से इस मार्ग की लंबाई ७ किमी अतिरिक्त बढ़ाई गई है। अब यह मार्ग चक्कर रोड वन नाके से होकर कालापाठा, हमलापुर, आमला, बोरदेही होते हुए छिंदवाड़ा बार्डर तक बनेगा। निरीक्षण के दौरान विधायक ने बताया कि बैतूल शहर के अंदर मार्ग की कुल लंबाई ७ किमी होगी। जिसकी निर्माण लागत १२ करोड़ आएगी। यह मार्ग टू-लेन होगा। रोड में दस मीटर सीसी, आधा मीटर डिवाइडर, एक-एक मीटर शोल्डर होंगे। इस प्रकार कुल रोड की चौड़ाई ६० फीट के लगभग आएगी। मार्ग पर कुल ७ पुल-पुलियाओं का निर्माण भी किया जाना है।
७५ किमी लाइन होगी शिफ्ट
टू-लेन बनने वाले इस मार्ग पर बैतूल से छिंदवाड़ा बार्डर तक कुल ११०० पोलों की शिफ्टिंग का काम किया जाएगा। साथ ही ७५ किमी बिजली की लाइनों को शिफ्ट करना होगा। बैतूल शहरी क्षेत्र में करीब ८ किमी लाइन शिफ्ट होगी। वहीं २५० पोल बदले जाएंगे। शहर क्षेत्र में शिफ्टिंग के कार्य में करीब एक करोड़ ९० लाख रुपए का खर्चा आएगा। निरीक्षण के दौरान विद्युत कंपनी के सहायक यंत्री राहुल ठाकरे भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में एलटी और ११ केव्ही दोनों लाइनें सड़क पर आ रही है। इन्हें बदला जाना है। कुछ जगहों पर ट्रांसफार्मर भी सड़क के किनारे ही लगे हैं। ऐसे में शिफ्टिंग को लेकर समय लग सकता है। सड़क निर्माण से पहले पोल एवं लाइन शिफ्टिंग का काम कराया जाएगा।

Hindi News / Betul / पीडब्ल्यूडी रिकॉर्ड में 80 फीट चौड़ी सड़क, राजस्व रिकॉर्ड में हो गई 60 फीट की

ट्रेंडिंग वीडियो