scriptSchool Admission: फिर बढ़ी नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म | School Admission: Registration for Navodaya Vidyalaya entrance exam till October 7 | Patrika News
बेमेतरा

School Admission: फिर बढ़ी नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

School Admission: नवोदय विद्यालय समिति ने नवोदय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। प्रशासनिक कारणों से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।

बेमेतराSep 26, 2024 / 11:47 am

Laxmi Vishwakarma

CG School Admission
School Admission: नवोदय विद्यालय समिति ने कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब जेएनवीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा। पूर्व में अंतिम तिथि 23 सितंबर निर्धारित की गई थी।

School Admission: 6वीं में प्रवेश

पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिले के छात्र और अभिभावक 2025-2026 शैक्षणिक वर्ष के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रवेश फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

CG School Admission 2024: ड्रॉपआउट बच्चों पर RTI की नजर, निजी स्कूलों पर होगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि इच्छुक अविभावक ऑनलाइन माध्यम से एनवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

फॉर्म बिल्कुल नि:शुल्क

प्रवेश का फॉर्म अपने मोबाइल से भी भरा जा सकता है। यह फॉर्म बिल्कुल नि:शुल्क है। जेएनवी कक्षा 6 में एडमिशन के लिए किसी बच्चे का जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ होना चाहिए। किसी जिले की कक्षा 5वीं में पढ़ने वाला उम्मीदवार केवल संबंधित जिले के जेएनवी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
School Admission: उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें मेंटल एबिलिटी, अर्थमेटिक और लैंग्वेज से कुल 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा एक शिट में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी।

Hindi News / Bemetara / School Admission: फिर बढ़ी नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म

ट्रेंडिंग वीडियो