scriptट्रेन डिरेल करने को ट्रैक पर रखा था विशालकाय पत्थर, टकरा गया इंजन, फिर… | Patrika News
बलिया

ट्रेन डिरेल करने को ट्रैक पर रखा था विशालकाय पत्थर, टकरा गया इंजन, फिर…

उत्तर प्रदेश में रेल पटरियों पर गैस सिलेंडर और अन्य वस्तुओं का मिलना आम बात हो गई है। यूपी में एक बार फिर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई। बलिया में पत्थर से ट्रेन को पलटने की कोशिश की गई। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

बलियाSep 28, 2024 / 07:07 pm

Prateek Pandey

train derail in uttar pradesh

ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया

देश भर में ट्रेनों को पलटाने की कोशिश अराजकतत्वों की ओर से लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में हाल ही में बलिया में पत्थर रखकर रेल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई।

ट्रेन डिरेल करने को ट्रैक पर रखा था विशालकाय पत्थर

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन डिरेल करने की कोशिश की गई। शनिवार को बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में ट्रैक पर रखे एक पत्थर ने ट्रेन के इंजन से टकराया। लेकिन सौभाग्य से कोई क्षति नहीं हुई। लोको पायलट ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। उच्च अधिकारियों और आरपीएफ ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, शनिवार को वाराणसी-बलिया-छपरा रेल प्रखंड में सुबह 10:25 बजे बकुलहा और मांझी रेलवे स्टेशन के बीच किमी-18/10 पर पत्थर पाया गया।

यह भी पढ़ें

इस सपा विधायक के आवास पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में डीएम, जल्द जमींदोज होगा मकान

ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया

दरअसल लखनऊ से छपरा जा रही 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पत्थर से टकराकर हट गया। लोको पायलट ने पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रेन ने किसी पत्थर से टकराने के कारण पटरी के कुछ स्लीपर में खुरचन के निशान छोड़ दिए, लेकिन ट्रेन बिना रुके अपने गंतव्य की ओर बढ़ गई। ट्रेन सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गई।
बैरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि यह घटना मांझी पुल के पास चांददियर गांव के सामने हुई। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से आधा घंटा पहले एक पैसेंजर ट्रेन भी गुज़री थी। पत्थर रखने की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए।

Hindi News / Ballia / ट्रेन डिरेल करने को ट्रैक पर रखा था विशालकाय पत्थर, टकरा गया इंजन, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो