scriptUP News: छात्रा को टीका लगाने और कलावा बांधने से रोका, शिक्षिका बोलीं- भगवान परीक्षा पास न करा पाएंगे | In UP teacher stopped student from tying Tilak and Kalava | Patrika News
अमरोहा

UP News: छात्रा को टीका लगाने और कलावा बांधने से रोका, शिक्षिका बोलीं- भगवान परीक्षा पास न करा पाएंगे

UP News Today: यूपी के अमरोहा में एकेजी इंटर कॉलेज में एक शिक्षिका द्वारा एक छात्रा को टीका न लगाने और कलावा न बांधने का फरमान सुनाने का मामला सामने आया है।

अमरोहाSep 27, 2024 / 07:04 am

Mohd Danish

In UP teacher stopped student from tying Tilak and Kalava

UP News: छात्रा को टीका लगाने और कलावा बांधने से रोका।

UP News In Hindi: अमरोहा के गजरौला के बाद अब देहात थानाक्षेत्र के एकेजी इंटर कॉलेज में छात्रा को माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने से रोकने का मामला सामने आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज प्रबंधक को जांच के निर्देश दिए। साथ ही आरोपी शिक्षिका और प्रधानाचार्य का दायित्व निर्धारित कर कार्रवाई करने को कहा। प्रकरण में लापरवाही बरतने पर शिक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की नसीहत दी। मामले में प्रबंधक ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
जलालपुर धना गांव के रहने वाले कृष्ण दत्त शर्मा की बेटी खुशी गांव के ही एकेजी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा है। आरोप है कि बुधवार को खुशी विद्यालय में पढ़ने गई थी। तभी, शिक्षिका आरती ने माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर आने का विरोध किया। कहा की माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर नहीं आना है। पढ़ाई पर ध्यान दो, भगवान आपको परीक्षा में पास नहीं करा पाएगा। इसलिए कोई भी तिलक नहीं लगाकर में आएगा और न कलावा बांधकर आएगा।
यह भी पढ़ें

बादल छाने से बदला मौसम, 4 दिन बारिश का अलर्ट, 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

इस मामले में छात्र खुशी के पिता कृष्ण दत्त शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने और घटना के बाद से बेटी का मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप लगाया है। मामले में शिकायत के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखकर आख्या मांगी है। साथ ही प्रकरण की जांच कर शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अध्यापक और प्रधानाचार्य पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीआईओएस स्पष्ट कहा हैं कि प्रकरण में किसी भी तरह की उदासीनता बरती गई तो उनके खिलाफ शिक्षा अधिनियम में दिए गए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Amroha / UP News: छात्रा को टीका लगाने और कलावा बांधने से रोका, शिक्षिका बोलीं- भगवान परीक्षा पास न करा पाएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो