scriptअलवर से यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर… प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें | Important news for passengers traveling from Alwar... These trains will be affected | Patrika News
अलवर

अलवर से यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर… प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें

रेलवे ने जयपुर मंडल के रेल खंडों के बीच ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

अलवरSep 26, 2024 / 01:13 pm

Rajendra Banjara

रेलवे ने जयपुर मंडल के रेल खंडों के बीच ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू किया है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 09635 जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन 29 सितंबर को रद्द।
गाड़ी संख्या 09636 रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 29 सितंबर को रद्द।

आंशिक रूप से रद्द रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 12015 नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन जो 29 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी, खातीपुरा तक ही चलेगी। यह गाड़ी खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12016 अजमेर-नई दिल्ली ट्रेन 29 सितंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह गाड़ी अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12414 जम्मू तवी-अजमेर ट्रेन जो 28 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, खातीपुरा तक ही चलेगी। यह गाड़ी खातीपुरा-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12413 अजमेर-जम्मू तवी ट्रेन 29 सितंबर को खातीपुरा से संचालित होगी। यह गाड़ी अजमेर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं

गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली ट्रेन 28 सितंबर को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी ट्रेन 29 सितंबर को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 सितंबर को फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाडमेर ट्रेन 28 सितंबर को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

Hindi News / Alwar / अलवर से यात्रा करने वालों के लिए काम की खबर… प्रभावित रहेंगी ये ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो