scriptसरकारी स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने की मांग | Patrika News
अलवर

सरकारी स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने की मांग

संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा कैलेंडर के अनुसार 1 अक्टूबर से शीतकालीन समय सारणी के अनुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के समय में परिवर्तन होना है।

अलवरSep 27, 2024 / 03:56 pm

Santosh Trivedi

शिक्षक संघ रेसटा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन भेजकर सरकारी विद्यालयों का समय 15 अक्टूबर तक सुबह 7:30 से 1 बजे तक यथावत रखने की मांग की है।

संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजीव चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा कैलेंडर के अनुसार 1 अक्टूबर से शीतकालीन समय सारणी के अनुसार राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के समय में परिवर्तन होना है। 1 अक्टूबर से विद्यालयों का समय सुबह 10 से 4:30 बजे तक होना है, लेकिन वर्तमान में गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है और दिन का तापमान अभी भी ज्यादा बना रहता है ऐसे में विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि दो सालों में भी विद्यालय का समय 15 अक्टूबर तक नहीं बदल गया था। चौधरी ने बताया कि संगठन की मांग है कि गर्मी के प्रकोप और शिक्षकों और विद्यार्थियों की सुरक्षा और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर से होने वाले समय परिवर्तन को शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में संशोधन कराकर विद्यालय का समय 15 अक्टूबर तक यथावत 7:30 से 1:00 बजे तक रखा जाए जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को राहत मिल सके।

Hindi News / Alwar / सरकारी स्कूलों का समय 15 अक्टूबर तक यथावत रखने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो