scriptसोच-समझकर निकलें बाहर…रास्ते में आप जाम में फंस सकते हैं, 5 दिन का रूट डायवर्जन | Go out carefully…, you may get stuck in a traffic jam on the way, 5 days route diversion | Patrika News
आगरा

सोच-समझकर निकलें बाहर…रास्ते में आप जाम में फंस सकते हैं, 5 दिन का रूट डायवर्जन

Traffic Diversion: बाहर निकलना है तो सोच-समझकर निकलें। रास्ते में आप जाम में फंस सकते हैं, इसलिए कहीं भी आने-जाने के लिए सही रास्ते का चयन करें। पुलिस प्रशासन ने शहर में 5 दिन कुछ मार्गों के यातायात में बदलाव किया है।

आगराSep 26, 2024 / 10:15 am

Aman Pandey

Roads will remain closed, See route diversion plan

Route Diversion In Moradabad

Traffic Diversion: 28 सितंबर को पुराने शहर में राम बरात निकाली जाएगी। इसके साथ ही कोठी मीना बाजार मैदान में 2 अक्तूबर तक हर दिन जनकपुरी के आयोजन होंगे। जनकपुरी का आयोजन एमजी मार्ग-2 पर हो रहा है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। लाखों लोगों को बदले हुए मार्ग से जाने की सलाह दी जा रही है।इससे शाहगंज, लोहामंडी, बोदला मार्ग पर वाहनों का दबाव परेशानी बढ़ा सकता है।

राम बरात पर यह रहेगी व्यवस्था

ग्वालियर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया, इनर रिंग रोड होकर जाएंगे। ग्वालियर मार्ग से मथुरा की तरफ ग्राम बाद (ककुआ मोड़), दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से जाएंगे। जयपुर मार्ग से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा पथौली नहर, मलपुरा नहर, रोहता नहर, दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड, कुबेरपुर कट से जा सकेंगे। फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर जयपुर की तरफ फतेहाबाद, शमसाबाद, इरादत नगर, सैंया से जाएंगे, शमसाबाद से ग्वालियर जयपुर की तरफ इरादतनगर, सैंया से जाएंगे।फतेहाबाद, शमसाबाद से मथुरा की तरफ रमाडा कट, इनर रिंग रोड, कुबेरपुर कट से जाएंगे।
राम बरात की वजह से 28 सितंबर को नो एंट्री रहेगी। भारी वाहन नहीं आ सकेंगे। हाईवे पर वाहनों के आवागमन में किसी तरह का परिवर्तन नहीं है। हाईवे से आगरा शहर में प्रवेश करने वाले स्थान पर यातायात पुलिस तैनात रहेगी, जिससे वाहनों को नहीं आने दिया जाए।

इन रास्तों पर नो एंट्र

भारी वाहन सिकंदरा तिराहा, गुरुद्वारा आरओबी, आईएसबीटी तिराहा, आरबीएस, खंदारी, भगवान टॉकीज, नेहरू नगर कट, गांधीनगर कट, सुल्तानगंज की पुलिया, कमलानगर मार्ग, लंगड़े की चौकी तिराहा, वाटरवर्क्स, आंबेडकर पुल एत्माद्दौला साइड, तोरा चौकी तिराहा, एकता चौकी तिराहा, रोहता नहर, मलपुरा नहर, पथौली नहर चौराहा, वायु विहार तिराहा, अमरपुरा, बोदला, शास्त्रीपुरम से प्रवेश नहीं करेंगे। यहां पर पुलिस तैनात रहेगी।

शहर में बसों का आवागमन

फिरोजाबाद, हाथरस, एटा से आने वाली रोडवेज, टूरिस्ट बसें, जिन्हें आईएसबीटी जाना है, वे एनएच-19 के माध्यम से जाएंगी। जिन्हें ईदगाह, बिजलीघर बस स्टैंड जाना है, वे इनर रिंग रोड रमाडा कट, ताज व्यू तिराहा, करियप्पा चौराहा, मॉल रोड से बालूगंज चौकी के सामने से बिजलीघर जाएंगी। ईदगाह के लिए माल रोड से सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड जाएंगी।

इस रूट की बसें एनएच-19 से जाएंगी

भरतपुर – फतेहपुर सीकरी से आईएसबीटी पथौली नहर, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से जाएंगी। ईदगाह बस स्टैंड पथौली, मलपुरा, रोहता नहर चौराहा, मधु नगर चौराहा, क्लब चौराहा से जाएंगी। बिजलीघर बस स्टैंड मालरोड, करियप्पा चौराहा, बालूगंज पुलिस चौकी से जाएंगी।
ग्वालियर से रोहता नहर, पथौली, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से मथुरा- आईएसबीटी जा सकेंगी। ईदगाह बस स्टैंड के लिए मधु नगर, क्लब चौराहा, सुल्तानपुरा, ईदगाह बस स्टैंड और बिजलीघर बस स्टैंड के लिए क्लब चौराहे से मॉल रोड, करियप्पा चौराहा से बिजलीघर आगरा फोर्ट बस स्टैंड जा सकेंगी।
यह भी पढ़ें

Rampur Crime: रामपुर में हत्या के दोषी को उम्र कैद, 24 साल पुराने मामले में आया फैसला

शमसाबाद और फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज, टूरिस्ट बसें मॉल रोड,करियप्पा चौराहा, बालूगंज चौकी के सामने से बिजलीघर बस स्टैंड और मॉल रोड से सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस स्टैंड जाएंगी। जिन बसों को कानपुर, हाथरस, अलीगढ़ या आईएसबीटी बस स्टैंड जाना है, वह रमाडा होटल कट से इनर रिंग रोड से कुबेरपुर होते हुए जाएंगी। भरतपुर-मथुरा की तरफ रोहता नहर, बिचपुरी नहर या दक्षिणी वाईपास से जाएंगी।

Hindi News / Agra / सोच-समझकर निकलें बाहर…रास्ते में आप जाम में फंस सकते हैं, 5 दिन का रूट डायवर्जन

ट्रेंडिंग वीडियो