ये टिप्स चयन में हो सकते हैं मददगार
● सब्जेक्ट वाइज एनालिसिस करें और जिस सब्जेक्ट में आपको सबसे ज्यादा समय लगता है, उसको सबसे ज्यादा करें और समय दें।● फाउंडेशनल नॉलेज को बढ़ाने के लिए एनसीइआरटी बुक को जरूर पढ़िए । टॉपिक को समझने के लिए प्रश्नों की प्रेक्टिस करें और कॉन्सेप्ट को रटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
● जेइइ मेन्स में रहे कमजोर टॉपिक्स को बार बार पढ़ें और प्रश्नों की प्रैक्टिस करें ।
● केमिस्ट्री में इनऑर्गेनिक को सुबह जल्दी उठ कर याद करें और फिजिक्स ओर मैथ्स के सारे फार्मूला को छोटे पेपर्स में लिख कर बार-बार पढ़ें और याद करें ।
● जेइइ एडवांस्ड में प्रश्नों को डायरेक्ट नहीं पूछा जाता, कॉन्सेप्ट के तरीके से पूछते हैं, इसलिए पुराने साल में आए प्रश्नों और पेपर्स को जरूर सॉल्व करें ।
● जेइइ एडवांस्ड के पेपर्स को दो पारियों में कराया जाता हैं, इसलिए अभी रोज़ घर पर 9 से 12 ओर 02.30 से 05.30 तक लगातार पढ़ाई करें या पेपर को सॉल्व करें ।
● अगर आप किसी कोचिंग के विद्यार्थी हैं तो मॉक टेस्ट जरूर दे और टेस्ट के बाद पेपर का एनालिसिस जरूर करें ।
● जेइइ एडवांस्ड परीक्षा में सब्जेक्ट वाइज कट ऑफ को क्लियर करना जरूरी होता है इसलिए हर सब्जेक्ट को बराबर समय दें। आपके वीक सब्जेक्ट के टॉपिक्स को बार-बार प्रेक्टिस करें।
● जेइइ एडवांस्ड की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन प्रेक्टिस पेपर को जरूर सॉल्व करें । इस पेपर को सॉल्व करने से आपको ऑनलाइन पेपर कैसे देना है और कैसे सॉल्व करना है, इसमें आपको बहुत मदद मिलेगी।
● ज्यादा प्रेशर ना लें, अच्छे से हेल्दी फ़ूड खाएं और अच्छी नींद लें।