script10 साल बाद आईपीएल में हुआ ऐसा, रैना और यूसुफ पठान के क्लब में शामिल हुआ जैक फ्रेजर मैकगर्क | DC vs MI: Mumbai Indians won the toss and chose to bowl, see the playing 11 of both teams | Patrika News
क्रिकेट

10 साल बाद आईपीएल में हुआ ऐसा, रैना और यूसुफ पठान के क्लब में शामिल हुआ जैक फ्रेजर मैकगर्क

मैकगर्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंद पर छह छक्के और 11 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इसी के साथ इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैकगर्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंद पर छह छक्के और 11 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इसी के साथ इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने स्ट्राइक रेट के मामले में सुरेश रैना और विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान की बराबरी कर ली है।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 05:00 pm

Siddharth Rai

Jake Fraser McGurk record, Delhi Capitals vs Mumbai Indians, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 43वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी है।

मैकगर्क ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंद पर छह छक्के और 11 चौके की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इसी के साथ इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल के कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये और स्ट्राइक रेट के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज सुरेश रैना और विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान की बराबरी कर ली है।

एक आईपीएल पारी में 20 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद 300+ स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज
348.00 सुरेश रैना (25 में से 87) CSK vs PBKS, वानखेड़े 2014
327.27 युसूफ पठान (22 गेंद पर 72 रन) KKR vs SRH, कोलकाता 2014
311.11 जेक फ्रेजर मैकगर्क (27 में से 84) DC vs MI, दिल्ली 2024

एक आईपीएल पारी में 20 से ज्यादा गेंद खेलने के बाद 300+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं। इससे पहले रैना ने आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 25 में से 87 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 348 का रहा था।

वहीं उसी आईपीएल सीजन में युसूफ पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डन में 22 गेंद पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान पठान का स्ट्राइक रेट 327.27 का रहा था। दिल्ली के खिलाफ खेली गई इस ताबड़तोड़ पारी में मैकगर्क का स्ट्राइक रेट 311.11 का था।

टी20 क्रिकेट में दो बार 15 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
जेक फ्रेजर मैकगर्क

मैकगर्क ने जारी सीजन में दूसरी बार 15 गेंद में 50 रन पूरे किए हैं, इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये कारनामा किया था। आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। उन्होंने पिछले सीजन 13 गेंद में अर्धशतक लगाया था।

Home / Sports / Cricket News / 10 साल बाद आईपीएल में हुआ ऐसा, रैना और यूसुफ पठान के क्लब में शामिल हुआ जैक फ्रेजर मैकगर्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो