scriptResult News: एक साथ जारी हुए 3 स्टेट बोर्ड के नतीजे, देखिए | Result News: Results of 3 state boards released simultaneously, see | Patrika News
रिजल्‍ट्स

Result News: एक साथ जारी हुए 3 स्टेट बोर्ड के नतीजे, देखिए

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 12:30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी।

नई दिल्लीMay 09, 2024 / 10:37 am

Shambhavi Shivani

Result News
आजकल रिजल्ट जारी होने का समय है। ऐसे में हर दिन कोई न कोई बोर्ड परिणाम जारी करते हैं। वहीं आज असम बोर्ड 12वीं, गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम और छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी होने वाला है।

आज जारी होगा AHSEC HS Result 2024  

असम बोर्ड द्वारा ने 12वीं का परिणाम आज सुबह 9 बजे जारी कर दिया। ऐसे छात्र जिन्होंने असम बोर्ड से परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। असम 12वीं में आर्ट्स में 89.18%, साइंस में 89.88% और कॉमर्स में 87.80 फीसदी छात्र पास हुए। असम बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए ahsec.assam.gov.in, assamresult.in, resultsassam.nic.in में से किसी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

CUET UG Admit Card 2024: जानिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

छत्तीसगढ़ का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी (CGBSE Result 2024) 

इधर, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट 12:30 बजे जारी होगा। रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। इस वर्ष 2 मार्च से 24 मार्च तक 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 1 से 31 मार्च के बीच किया गया था। cgbse.nic.in वेबसाइट पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

Rajasthan HC Bharti 2024: ये डिग्री है तो पा सकते हैं हर महीने 1 लाख की सैलरी, बचे हैं बस कुछ ही घंटे

 

गुजरात बोर्ड में लड़कों ने किया बेहतर प्रदर्शन (GBSHSE Result 2024)

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 9 बजे जारी किया गया। गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GBSHSE) द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की गई। छात्र अपना रिजल्ट gseb.org पर देख सकते हैं। जीबीएसएचएसई बोर्ड साइंस स्ट्रीम में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया। साइंस स्ट्रीम में लड़कों का पास प्रतिशत 83.53 रहा और लड़कियों का 82.35।

Hindi News/ Education News / Results / Result News: एक साथ जारी हुए 3 स्टेट बोर्ड के नतीजे, देखिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो