नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आय़दिन तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि जीसस क्राइस्ट की मूर्ति की बंद आंखे खुलती नजर आ रही है। ये घटना मेक्सिको के एक चर्च की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि मेक्सिको की यह घटना कोहुइला दे जराहोजा स्टेट के चैपल साल्टिलो चर्च की है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो जून में रिकॉर्ड किया गया है। पैरानॉर्मल एक्टिविटी की न्यूज देने वाली वेबसाइट पर पोस्ट होने के बाद वीडियो चर्चा में आया। दरअसल, एक शख्स चर्च में मोबाइल से जीसस क्राइस्ट के स्टैच्यू की वीडियो बना रहा था। वो जैसे ही जीसस के चेहरे की ओर जूम करता है, उनकी आंखें खुली दिखती हैं। मुश्किल से दो सेकंड बाद ही क्राइस्ट के स्टैच्यू की पलकें बंद हो जाती हैं। वीडियो बना रहा शख्स सकपका जाता है और मोबाइल कैमरा दूसरी तरफ कर लेता है।
इस वीडियो की प्रमाणिकता पर कई लोगों को शक है। वहीं कई लोग दावा कर रहे कि यह वीडियो फर्जी नहीं है और यह क्राइस्ट का चमत्कार है।