scriptसंसद में पीएम मोदी का भाषण सुनना चाहते हैं अमरीकी सांसद | US lawmakers write to House Speaker asking him to invite PM Modi to address Congress | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

संसद में पीएम मोदी का भाषण सुनना चाहते हैं अमरीकी सांसद

अमरीकी सांसदों ने हाउस स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित किया जाए

Apr 20, 2016 / 02:37 pm

Rakesh Mishra

modi in america

modi in america

नई दिल्ली। अमरीकी सांसद भी अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के मुरीद हो गए हैं। एक अंग्रेजी समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक चार सांसदों ने संसद के संयुक्त सत्र में मोदी के भाषण के लिए स्पीकर पॉल रायन को पत्र लिखा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी 7 और 8 जून को अमरीका के दौरे पर जा रहे हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में ईडी रॉयस(चेयरमैन ऑफ द हाउस कमेटी ऑफ फॉरेन अफेयर्स),रैंकिंग मेंबर इलियट ऐंजल,जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा हैं। बेरा अमरीकी कांग्रेस में भारतीय मूल की अकेली सांसद है।

अमरीकी सांसदों ने हाउस स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित किया जाए और कांग्रेस को अपना समर्थन जाहिर करने का अवसर दिया जाए। इस वैश्विक साझेदारी के प्रति हम अपना समर्थन
उन्हें जाहिर कर सकें। सांसदों का तर्क है कि भारत और अमरीका के संबंध साझा मूल्यों के प्रति निष्ठा भी दिखाते हैं। कानून का शासन,लोकतांत्रिक व्यवस्था और धार्मिक विविधता इसके कुछ पहलू हैं। ऐसे तत्वों की गहन समानता की वजह से बनी इस नई दोस्ती के चैंपियन दोनों ही पार्टियों (रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक)में बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश के तौर पर रहे हैं,जिसकी अगली रणनीति यूएन में मजबूत,गौरवमयी और परिपक्व होते भारत अमरीका के प्रभाव के तौर पर देखा जा सकता है।

सांसदों ने पत्र में लिखा है कि हमें लगता है कि भारत के साथ रक्षा,मानवता,आपदा राहत,अंतरिक्ष सहयोग,संरक्षण और इनोवेशन हमारे रिश्तों की गहराई को देखते हुए ये प्रधानमंत्री को आमने सामने सुनने का सही मौका है। भारत और अमरीकी संबंधों को लगातार द्विपक्षीय सहयोग मिल रहा है और मोदी के भाषण से कांग्रेस को उनकी वैश्विक साझेदारी के प्रति समर्थन जताने का मौका भी मिलेगा।

Hindi News / World / Miscellenous World / संसद में पीएम मोदी का भाषण सुनना चाहते हैं अमरीकी सांसद

ट्रेंडिंग वीडियो