यह मुस्लिम लड़की IS जिहादियों की दुल्हन बनने के लिए उकसाती है
गोंदल ने कॉलेज छोड़ खुद को इस्लामिक स्टेट को प्रमोट करने में लगा दिया


लंदन। इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के लिए इंटरनेट के जरिए दुल्हन की दलाली करने वाली 22 वर्षीय मुस्लिम लड़की को एक ब्रिटिश अखबार ने बेनकाब कर दिया है। इस लड़की ने अपना फर्जी नाम उम्म मुथन्ना अल-ब्रितानिया रखा है। यह लंदन की पूर्व स्टूडेंट है और इसका असली नाम तूबा गोंदल है। गोंदल के पिता कामयाब बिजनसमैन हैं।
कुछ सालों पहले गोंदल ने यह काम शुरू किया था। उसने कॉलेज छोड़ खुद को इस्लामिक स्टेट को प्रमोट करने में लगा दिया। जब इस लड़की का बुर्के में हाथ में एके-47 थामे नाया रूप सामने आया तो किसी के लिए भी भरोसा करना आसान नहीं था। गोंदल अब अपनी पढ़ाई से बहुत आगे निकल चुकी है और उसका सपना अब जिहादी बनने का है। वह आत्मघाती हमलावर बनना चाहती है।
सोशल मीडिया पर गोंदल का प्रभाव बहुत अधिक है। वह सोशल मीडिया पर जिहादियों से शादी की अपील करती है। मुस्लिम लड़कियों से आग्रह करती है कि वे सीरिया जाकर खून के प्यासे आईएस के लड़ाकों की बीवी बन जाएं। वह ब्रिटेन को अपवित्र देश कहती है। गोंदल ने पेरिस में आतंकियों की बर्बरता की तारीफ की थी। वह कहती है कि ऐसा सब अल्लाह के लिए किया जा रहा है।
गोंदल ने कहा – मैं चाहती हूं कि अपनी आंखों से उनकी हत्याएं देखूं। यह कितना खूबसूरत होगा। गोंदल ब्रिटिश टीनेजर लड़कियों को इंटरनेट के जरिए आईएस जॉइन करने के लिए उकसाती है। यही नहीं उसने एक लड़की को आईएस में भर्ती होने के लिए अपने रिश्तेदार के पास बुलाया था। एक 16 साल की लड़की को वह सीरिया बुलाने लगी। गोंदल की योजना थी कि वह स्विटजरलैंड से इस्तांबुल होते हुए सीरिया पहुंचे, लेकिन उसकी यह योजना असफल रही, क्योंकि जो लड़की पहुंची वह रिपोर्टर थी। इस ब्रिटिश अखबार ने पहले ही पुलिस को इस बारे में अलर्ट कर दिया था। नतीजा यह हुआ कि पुलिस ने गोंदल के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया।
गोंदल आईएस की प्रशंसक कैसे बनी इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन उसके दोस्तों का कहना है कि वह पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। हर सब्जेक्ट में टॉप आती थी। दोस्तों के मुताबिक वह भले इसलामिक ड्रेस पहनती थी, लेकिन रास्ते में वह हेडस्कार्फ निकाल देती थी। दोस्तों ने बताया कि गोंदल शुरू से ही विद्रोही थी। वह स्मोक भी करती थी और उसका एक बॉयफ्रेंड भी था। उसके व्यवहार में परिवर्तन अचानक देखा गया। उसने ट्विटर पर कुरान की आयतें पोस्ट करना शुरू कर दिया। वह धर्म के बारे में बात करने लगी। किसी को नहीं पता था कि गोंदल सीरिया कैसे पहुंच गई।
Hindi News / यह मुस्लिम लड़की IS जिहादियों की दुल्हन बनने के लिए उकसाती है