सीरिया में आईएस के 23 आतंकी मारे गए
हमला तब किया गया, जब तुर्की निगरानी प्रणाली को यह पता चला कि
आईएस उत्तर पश्चिमी सीरिया से तुर्की की सीमा में मोर्टार दागने की तैयारी
कर रहा है
दमिश्क। तुर्की बलों और सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन द्वारा किए गए एक हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 23 आतंकी मारे गए हैं। मीडिया में सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
हमला रविवार को तब किया गया, जब तुर्की निगरानी प्रणाली को यह पता चला कि आईएस उत्तर पश्चिमी सीरिया से तुर्की की सीमा में मोर्टार दागने की तैयारी कर रहा है। संयुक्त हमले में आईएस के 33 ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया। सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को भी ऐसे ही हमले किए गए थे, जिनमें आईएस के 28 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
Hindi News / World / Asia / सीरिया में आईएस के 23 आतंकी मारे गए