scriptUN में मोदी बोले,विश्व शांति के लिए भारत हमेशा तैयार | PM Modi meets Obama in new york | Patrika News
अमरीका

UN में मोदी बोले,विश्व शांति के लिए भारत हमेशा तैयार

युनाइटेड नेशंस (यूएन) की शांति के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएन के पीसकीपिंग ऑपरेशन में भारत का अहम योगदान रहा है। यूएन शांति सेना में हमारे हजारों सैनिक

Sep 29, 2015 / 02:59 am

विकास गुप्ता

Modi meets Obama

Modi meets Obama

न्यूयॉर्क। युनाइटेड नेशंस (यूएन) की शांति के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूएन के पीसकीपिंग ऑपरेशन में भारत का अहम योगदान रहा है। यूएन शांति सेना में हमारे हजारों सैनिक लगे हैं। यूएन के शांति मिशन को आगे बढ़ाने में भारत हमेशा मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।

संयुक्त राष्ट्र के शांति सम्मेलन में पाक पीएम नवाज शरीफ का पीएम मोदी से आमना सामना हुआ तो नवाज शरीफ ने मोदी का अभिवादन करते हुए उनकी तरफ हाथ हिलाया। जवाब मे मोदी ने भी हवा में हाथ हिला दिया।


इसके थोड़ी देर बाद नवाज शरीफ ने विश्व शांति को लेकर यूएन में अपनी स्पीच दी। इस दौरान शरीफ ने कहा कि उसके देश में स्थितियां बहुत ही चुनौतीपूर्ण हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान यूएन शांति मिशन के लिए काम करता है।


मोदी-ओबामा ने गले लग भरा दोस्ती का दम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले। दोनों नेताओं के बीच आर्थिक संबंध आगे बढ़ाने व जलवायु परिवर्तन समेत कई मुद्दों पर एक घंटे चर्चा हुई। बैठक से पहले ओबामा ने मोदी की गर्मजोशी से अगवानी की और उनसे गले मिले।

पिछले वर्ष मई के बाद से दोनों के बीच यह तीसरी बैठक है। इससे पहले, मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के साथ द्विपक्षीय मसलों पर बात की।

बराक से बात

मोदी-बराक के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के अलावा पर्यावरण समस्या, रक्षा व आतंकवाद जैसे अहम मसलों पर चर्चा हुई। मोदी ने फिर लिखा, “दो सबसे पुराने व बड़े लोकतंत्र के दो नेता मिले।” अब मोदी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में बड़ी भूमिका निभाने वाले देशों से संबद्ध उस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन ओबामा कर रहे हैं।

मोदी-ओबामा बैठक अहम क्यों
मोदी-ओबामा की बैठक ऎसे समय में हो रही है जब अमरीका-भारत के बीच शुरूआती सामरिक और वाणिज्यिक वार्ता पूरी हो चुकी है। दोनों के बीच आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग और बढ़ाने पर सहमति बनी। साथ ही तय हुआ कि पाक से 2008 के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने को कहा जाए।

ब्रेन ड्रेन वास्तव में है ब्रेन गेन
मोदी ने सैप सेंटर में भारतीयों से कहा, ब्रेन ड्रेन (प्रतिभा पलायन) वास्तव में ब्रेन गेन (प्रतिभा लाभ) है, जो उचित समय पर भारत की सेवा करेगा। समय आ गया, जब भारतीय दुनिया को ताकत दिखा सकते हैं।

21वीं सदी को भारत की सदी बताते हुए मोदी ने कहा कि आज वक्त ऎसा बदला है कि दुनिया भारत से जुड़ने के लिए लालायित है। मोदी ने भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया। उन्होंने सीधे किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि किसी ने 50 करोड़, बेटे ने 250 करोड़, बेटी ने 500 करोड़ और दामाद ने हजार करोड़ रूपए बनाए। लेकिन क्या मुझ पर कोई आरोप है?

पाक मीडिया में मोदी की तारीफ
पाकिस्तान के प्रमुख अखबार द नेशन ने लिखा है- मोदी प्रतिद्वंद्वियों को मात देने वाले चतुर राजनीतिज्ञ हैं। वे अमेरिका में एक स्टार की तरह छा गए हैं। एक ओर जहां शरीफ सिर्फ संयुक्त राष्ट्र तक सिमटे हैं, वहीं मोदी कार्यक्रमों और पार्टियों में स्टार की छवि बना रहे हैं। आखिर नवाज शरीफ क्या कर रहे हैं?

Hindi News / World / America / UN में मोदी बोले,विश्व शांति के लिए भारत हमेशा तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो