वॉशिंगटन। अमरीका ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान पठानकोट आतंकवादी हमले की व्यापक एवं निष्पक्ष जांच करेगा। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि अमरीका ने आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान से बातचीत की और निष्पक्ष जांच करने पर जोर दिया, लेकिन जांच की प्रगति के बारे में जानकारी के लिए आपको पाकिस्तानी प्रशासन से बात करनी होगी।
उन्होंने कहा कि अमरीका इसकी सराहना करता है कि पाकिस्तान की सरकार ने इस हमले की निंदा की और कहा कि वह इसकी जांच करेगी। किर्बी ने कहा कि यह अमरीका के हित में है कि भारत और पाकिस्तान तनाव कम करने और आतंकवाद के खात्मे के लिए साथ काम करने के रास्ते खोजें। यह पूछने पर कि भारत और पाकिस्तान के बीच कब शांति स्थापित होगी, किर्बी ने कहा कि काश, मैं इसका जवाब जानता। ये जटिल संबंध हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका, भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर सह अस्तित्व विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के जियो टेलीविजन चैनल ने उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पठानकोट हमले के मद्देनजर भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामाबाद में 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को कुछ सप्ताह के लिए टाला जा सकता है।
पाकिस्तान को अभी तक वार्ता के लिए भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर के इस्लामाबाद दौरे के बारे में सूचना नहीं दी गई है और ऐसी आशंका है कि भारत इस सप्ताह वार्ता स्थगित किए जाने की घोषणा कर सकता है। चैनल के अनुसार पाकिस्तानी प्रशासन ने भारत द्वारा दी गई सूचना के आधार पर शुरुआती तौर पर जांच कर ली है और कल जांच रिपोर्ट भारत को सौंप दी। भारत का कहना है कि दो जनवरी को पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हमला करने वाले छह आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के थे। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सभी आतंकवादी मारे गए। हमले में सात जवान भी शहीद हो गए। टीवी चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारत ने आतंकवादियों के टेलीफोन नंबर और बातचीत का रिकार्ड दिया था लेकिन जांच में पता चला है कि ये नंबर पाकिस्तान में पंजीकृत नहीं है।
Hindi News / World / America / काश, मैं जानता कब होगी भारत और पाकिस्तान के बीच शांति: जॉन किर्बी