वॉशिंगटन। जानी मानी बिजनेस मैग्जीन “टाइम” ने साल 2015 में पर्सन ऑफ द ईयर द्वारा के लिए चुने गए अंतिम आठ दावेदारों में इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी का नाम भी शामिल है। टाइम ने लिखा है, “इस्लामिक स्टेट के नेता के तौर पर उसने अपने लोगों को इराक और सीरिया में स्वघोषित खिलाफत में लड़ने व ट्यूनीशिया एवं फ्रांस जैसे देशों में हमले करने के लिए प्रेरित किया है।”
अंतिम दावेदारों में अफ्रीकी-अमेरिकी लोगों के प्रति असामनता का विरोध करने वाले ब्लैक लिव्स मैटर के कार्यकर्ता, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, टीवी स्टार कैटलिन जेनर और उबर के सीईओ ट्रैविस कालानिक शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस सूची के शुरुआती 58 दावेदारों में अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम भी शामिल थे। मैगजीन के संपादकों ने पर्सन ऑफ द ईयर के लिए अंतिम आठ दावेदारों को सूचीबद्ध किया है।
बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल भी इस सूची के दावेदारों में शामिल थे, हालांकि संपादकों ने तब संपादकों ने उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुना था। जबकि उस समय पाठकों के मतदान में मोदी विजेता बने थे। उन्हें कुल पड़े करीब 50 लाख मतों में से 16 फीसद से अधिक वोट मिले थे।
Hindi News / World / America / टाइम मैग्जीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ की दौड़ में बगदादी भी शामिल