scriptकथित भ्रष्टाचार को लेकर इमरान खान ने साधान नवाज शरीफ पर निशाना | Imran Khan takes on Pak PM Nawaz Sharif agaist corruption | Patrika News
एशिया

कथित भ्रष्टाचार को लेकर इमरान खान ने साधान नवाज शरीफ पर निशाना

पनामा पेपर्स में उनके पविार के सदस्यों की विदेशी संपत्ति के बारे में खुलास किए गए थे

Sep 04, 2016 / 03:51 pm

अमनप्रीत कौर

Imran Khan

Imran Khan

लाहौर। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम तब तक एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में रखना चाहिए, जब तक कि पनामा पेपर्स में उनके परिवार के सदस्यों की विदेशी संपत्ति के बारे में किए गए खुलासे की जांन पूरी न हो जाए। लाहौर में इमरान ने एक बड़ी रैली को संबांधित करते हुए ये बात कही। यह रैली कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शरीफ को निशाना बनाने के लिए ही आयाजित की गई थी।

खान ने कहा – प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम तब तक ईसीएल (निकास नियंत्रण सूची) में रखना चाहिये, जब तक कि पनामा पेपर्स में उनके परिवार के सदस्यों की विदेशी संपत्ति के बारे में किए गए खुलासे की जांच पूरी नहीं हो । उच्चतम न्यायालय को उनका नाम ईसीएल में रखने के लिए आदेश देना चाहिये। खान ने कहा कि जब वह सत्ता में आएंगे, तो नवाज शरीफ जेल में होंगे।

खान ने कहा कि इस माह ईदउल अजहा के बाद यदि नवाज विदेशों में बनाई गई संपत्ति के बारे में उनके चार सवालों का जवाब देने में विफल रहते हैं, तो उनकी पार्टी शरीफ के रायविंद आवास की ओर मार्च निकालेगी। उन्होंने कहा – नवाज को पाकिस्तान को बताना चाहिये कि उन्होंने अरबों रपये किस तरह कमाए और इन्हें किस तरह से विदेश भेजा। लंदन में अपार्टमेंट खरीदने के लिए उन्होंने जो धन दिया है, उसके लिए उन्होंने कितना कर चुकाया है।

Hindi News / World / Asia / कथित भ्रष्टाचार को लेकर इमरान खान ने साधान नवाज शरीफ पर निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो