एक सूत्र ने कहा कि पेरिस प्रॉसीक्यूशन सर्विस का आतंकवाद रोधी विभाग इस स्तर पर अभियान के तरीके, लक्ष्य और आरएआईडी के साथ बातचीत के दौरान की गई टिप्पणियों पर गौर कर रहा है। अमेरिका के निरीक्षक समूह -एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप ने आईएस से जुड़ी अमाक समाचार एजेंसी की ओर से उसके टेलीग्राम चैनलों पर कही गई बात के हवाले से कहा है, ‘इस्लामिक स्टेट के लड़ाके ने ले मूरे शहर के पुलिस स्टेशन के उप प्रमुख और उसकी पत्नी की पेरिस के पास धारदार हथियारों से हत्या कर दी।’ इस घटना से पहले एक बंदूकधारी ने आईएस की ओर से काम करने का दावा करते हुए रविवार को फ्लोरिडा के ओरलैंडो स्थित एक गे नाइटक्लब में 49 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी को अमेरिकी इतिहास की सबसे वीभत्स गोलीबारी कहा जा रहा है।
पुलिसकर्मी और उनकी पाटर्नर की हत्या एक ऐसे समय पर की गई है, जब फ्रांस कड़ी सुरक्षा के बीच यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और बीते नवंबर में पेरिस में 130 लोगों की जान ले लेने वाले जिहादी हमलों की कड़वी यादों से उबरने की कोशिश कर रहा है। हमलावर की पहचान होनी अभी बाकी है। किसी भी पीड़ित का नाम उजागर नहीं किया गया लेकिन मृतक पुलिसकर्मी 42 वर्ष का था और एक स्थानीय पुलिस अधिकारी था।
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने एक बयान में कहा कि वह इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। ओलांद ने कहा कि एक पुलिस कमांडर और उनकी पाटर्नर, जो गृहमंत्रालय में लोकसेवक थीं, उनकी आज शाम को शर्मनाक ढंग से हत्या कर दी गई। उन्होंने राष्ट्रपति आवास पर शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की घोषणा करते हुए कहा कि इस भयावह त्रासदी की परिस्थितियों पर रोशनी डाली जाएगी। गृहमंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि अधिकारियों ने जब मकान पर छापा मारा तो वहां से महिला का शव बरामद हुआ और हमलावर पुलिस की कार्रवाई में मारा गया।