अमरीकी ड्रोन हमलों में आईएसआईएस के 49 आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान
में पाकिस्तान की सीमा से लगे नंगरहार प्रान्त में आईएस को
निशाना बनाकर किए गए अमरीकी ड्रोन हमले में 49 आतंकवादी मारे गए
काबुल। अफगानिस्तान में पाकिस्तान की सीमा से लगे नंगरहार प्रान्त में इस्लामिक स्टेट (आईएस ) को निशाना बनाकर किए गए अमरीकी ड्रोन हमले में 49 आतंकवादी मारे गए। अफगानिस्तान में नाटो मिशन के एक प्रवक्ता ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि नंगरहार प्रांत में दो हवाई हमले किए गए, जिसमें कुल 49 आतंकवादी मारे गए।
हालांकि विदेशी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हमले में लगभग 25 आतंकवादी मारे गए। सरकार के एक प्रवक्ता अहमद जया अब्दुलजई ने कहा कि पहला हमला सोमवार को मध्यरात्रि 12 बजे किया गया जबकि दूसरा हमला मंगलवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे किया गया। अफगानिस्तान में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने दावा किया कि अचिन में हवाई हमले में आईएस का दूसरा शीर्ष कमांडर मारा गया। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह ड्रोन हमला था या नहीं।
Hindi News / World / Miscellenous World / अमरीकी ड्रोन हमलों में आईएसआईएस के 49 आतंकवादी मारे गए