scriptनेपाल में फिर भूकंप के हल्के झटके, अब तक आए 313 आफ्टरशॉक्स | 2 earthquakes hit Nepal, 313 aftershocks so far | Patrika News
एशिया

नेपाल में फिर भूकंप के हल्के झटके, अब तक आए 313 आफ्टरशॉक्स

भूकंप प्रभावित नेपाल में एक बार फिर शुक्रवार को मध्यम गति के दो भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

Jun 12, 2015 / 09:37 pm

भूप सिंह

Nepal earthquake

Nepal earthquake

काठमांडु। भूकंप प्रभावित नेपाल में एक बार फिर शुक्रवार को मध्यम गति के दो भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 और 4.4 आंकी गई। इन दो भूकंप के झटकों के बाद अब तक नेपाल में 313 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। नेपाल में अब तक विनाशकारी भूकंप में लगभग 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाल में भूकंप आने का सिलसिला मई और अब जून के महीने में भी जारी है।

शुक्रवार को स्थानीय समय के अनुसार भूकंप का पहला झटका 1.22 बजे डोलखा जिले के उपरिकेन्द्र में महसूस किए गए जो काठमांडु के पश्चिम क्षेत्र में 150 किलोमीटर दूर स्थित है। भूकंप का दूसरा झटका डोलखा जिले में स्थानीय समय के अनुसार 10.19 बजे महसूस किया गया जिसकी तिव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 आंकी गई।

इन दोनों भूकंप के झटकों के अलावा गुरूवार को नेपाल मध्य में आए भूकंप के झटके की तिब्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 आंकी गई थी। स्थानीय समय के अनुसार यह भूकंप का झटका 9.57 बजे सिन्धुपाल्चोक के उपरिकेन्द्र में महसूस किया गया था। जो काठमांडु के उत्तर पश्चिम में 60 किलोमीटर दूर स्थित है। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप से उभरने के लिए काफी वक्त लगेगा। अनेक भूकंप के झटकों में अब तक लगभग 9,000 लोग की मौत हुई हैं जिसने तबाई का एक निशान छोड़ दिया है।

Hindi News / World / Asia / नेपाल में फिर भूकंप के हल्के झटके, अब तक आए 313 आफ्टरशॉक्स

ट्रेंडिंग वीडियो