scriptएजियान सागर में पलटी नौका, 18 शरणार्थियों की मौत | 18 refugees died after boats sinks in Aegean Sea | Patrika News

एजियान सागर में पलटी नौका, 18 शरणार्थियों की मौत

तुर्की के तट के नजदीक एजियान सागर में गुरुवार की सुबह शरणार्थियों को ले
जा रही एक नौका पलट गई। हादसे में 18 शरणार्थियों की मौत हो गई

Dec 24, 2015 / 09:15 pm

कमल राजपूत

Aegean Sea

Aegean Sea

अंकारा। तुर्की के तट के नजदीक एजियान सागर में गुरुवार की सुबह शरणार्थियों को ले जा रही एक नौका पलट गई। हादसे में 18 शरणार्थियों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे शामिल थे।

समाचार एजेंसी डोगान के अनुसार शरणार्थियों को लेकर नौका ग्रीस के लेस्बॉस द्वीप की ओर जा रही थी। दक्षिण पश्चिमी तुर्की के इजमिर के नजदीक बाडेमली तट से दूर सागर की तेज लहरों के कारण नौका पलट गई। तुर्की तटरक्षक बल के जवान लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं।

इससे पहले मंगलवार को भी तुर्की के तट के नजदीक एजियान सागर में शरणार्थियों की एक नौका पलट गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात अन्य शरणार्थियों को बचा लिया गया था।

तुर्की तटरक्षक बल ने बताया कि सिर्फ इसी वर्ष तुर्की के तट के नजदीक हुई दुर्घटनाओं में कम से कम 80,000 शरणार्थियों को बचाया गया, जबकि इस दौरान तुर्की से होकर ग्रीस की ओर जा रहे 3,000 शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई।

Hindi News / एजियान सागर में पलटी नौका, 18 शरणार्थियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो